मुजफ्फरनगर में बुर्के में कैटवॉक पर घमासान, जमीयत उलेमा के मौलाना मुकर्रम ने कहा, 'यह किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं'

 
Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में नामचीन श्रीराम कॉलेज में बुर्कानशी लड़कियों ने कैटवॉक किया, जिसका जमीयत उलेमा ने घोर विरोध किया है। जमीयत उलेमा के जिला कंवीनर ने इसे सरासर गलत ठहराते हुए मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया। जीमयत उलेमा ने ये स्पष्ट किया कि बुर्को किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है।यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजज में आयोजित तीन दिवसीय फैशन स्पलैश 2023 में रविवार की शाम रैंप पर मॉडल्स और छात्राओं ने कैट वॉक किया। कार्यक्रम की थीम वैसे तो “बेटी बचाओं-बेटी पढाओ” रखी गई, लेकिन रैंप पर जब हिजाब में लड़कियों ने कैटवॉक कर दर्शकों को सलाम किया तो पूरी थीम के मायने ही बदल गए। बुर्कें में एक नहीं, बल्कि कई लड़कियों ने कैटवॉक किया, जिसके बाद अब बुर्के के इस कैटवॉक पर घमासान छिड़ गया है। एक तरफ बुर्कें में कैटवॉक करने वाली लड़कियां इसे क्रिएटीवी और अलग सी एक्टीविटी बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ जमीयत उलेमा ने हिजाब में कैटवॉक को सरासर गलत ठहराते हुए घोर विरोध किया है। जमीयत उलेमा के जिला कंवीनर मौलाना मुकर्रम काजमी ने बुर्के में कैटवॉक को मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला बताते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित न कराए जाने की भी चेतावनी दी है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है, बल्कि बुर्का मुसलमानों में पर्दों के लिए इस्तेमाल की जाने वाला है।
 

कार्यक्रम के मायने बदले

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय फैशन स्पलैश-2023 के अंतर्गत रविवार की शाम रैंप पर मॉडल्स और छात्राओं ने कैट वॉक किया। कार्यक्रम की थीम वैसे तो 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' रखी गई, लेकिन रैंप पर जब हिजाब में लड़कियों ने कैटवॉक कर दर्शकों को सलाम किया तो पूरी थीम के मायने ही बदल गए। बुर्कें में एक नहीं, बल्कि कई लड़कियों ने कैटवॉक किया, जिसके बाद बुर्के के इस कैटवॉक पर घमासान छिड़ गया है। एक तरफ बुर्के में कैटवॉक करने वाली लड़कियां इसे क्रिएटिवीटी और अलग सी एक्टीविटी बता रही हैं तो दूसरी तरफ, जमीयत उलेमा ने हिजाब में कैटवॉक को सरासर गलत ठहराते हुए घोर विरोध किया है।

WhatsApp Group Join Now

कॉलेज पर कार्रवाई की मांग

जमीयत उलेमा के जिला कन्वीनर मौलाना मुकर्रम काजमी ने बुर्के में कैटवॉक को मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित न कराए जाने की भी चेतावनी दी है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है, बल्कि बुर्का मुसलमानों में पर्दों के लिए इस्तेमाल की जाने वाला है।

ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर मुजफ्फरनगर उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रदालुओं ने किया गंगा स्नान

Tags

Share this story