Cricket Viral Video: क्या आपने भी खेला है कभी इस बेहतरीन अंदाज से क्रिकेट? नहीं, तो तुरंत करें बचपन की यादें ताजा
Cricket Viral Video: सोशल मीडिया पर गांव, खेत-खिलयान से क्रिकेट के कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो आपको पसंद आते हैं. कभी-कभी ये वीडियो आपका दिल छू जाते हैं तो कभी-कभी आपको हंसी से लोट-पोट कर जाते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही वायरल वीडियो लाते रहते हैं. आज के वीडियो में हम आपको दिखान वाले हैं कि किस तरह से गांव में बच्चे पहले क्रिकेट खेला करते थे. क्या आपने भी कभी इस तरीके से क्रिकेट खेला है अगर आपने भी ऐसे क्रिकेट खेला है तो इस वीडियो को देख आपकी सारी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगे. तो आइए देखते हैं ये वीडियो
इस वीडियो में आपको कुछ बच्चे एक खेल में से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में बैट और बॉल लगी हुई है और ये सभी एक ग्रुप में आगे की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये एक जगह रुकते हैं और सभी बच्चे एक जगह खड़े हो जाते हैं और एक बच्चा बैट के नीचे छिपाकर नंबरिंग करता है जिससे पता चलता है कि कौन 1 एक पर खेलगा और कौन नंबर 2 3 4 या पांच पर खेलेगा. गांव में अक्सर आपने हमने और ज्यादातर लोगों ने अपने बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए ये तरीका अपनाया होगा.
इसमें नंबर लिखते हैं 1 2 3 4 5 और फिर उसके आगे एक लाइन खींच देते हैं और नंबर को बल्ले से छीप लेते हैं, फिर सभी लोग लाइन पर उंगली रखते हैं और जिस ने जिस नंबर वाली पाइन पर उंगली रखी वो उसी नंबर पर बल्लेबाजी करते है. नंबरिंग के बाद बच्चे क्रिकेट खेलते हैं और उसके बाद जाते वक्त गांव से बाहर बने एक नल (हैडपंप) पर पानी पीते औह हाथ पैर धोते हुए नजर आ रहे हैं. ये सभी दृश्य हम सभी के बचपन की यादा दिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @Dharmendra Singh Thakur के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. ये वीडियो काफी ज्याद प्यारा है फैंस इसे खूब पंसद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव