Magarmach Aur Azgar Ki Ldai: नहीं देखी होगी ऐसी लड़ाई यहां देखें हिला देने वाला वीडियो
Magarmach Aur Azgar Ki Ldai: जमीन पर शेर, पानी में मगरमच्छ और हवा में बाज को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. इंटरनेट पर ऐसे हजारों की तादाद में वीडियो मौजूद हैं जब शिकारी एक बार शिकार को दबोच ले तो उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है. इनमें भी मगरमच्छ को सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है जो जमीन पर भी शिकार करने में माहिर होता है। मगर क्या हो जब शिकारी अपने मजबूत गढ़ पानी में शिकार हो जाए। जी हां… एक ऐसा ही मगरमच्छ और अजगर की लड़ाई(Magarmach Aur Azgar Ki Ldai) का वीडियो सामने आया है जो हिलाकर रख देगा।
पानी में 7 मिनट तक मचा तांडव
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि मगरमच्छ शिकार की तलाश में पानी में छिपा है. मगर तभी विशालकाय अजगर भी पानी में उतर आया. शुरुआत में लगता है कि मगरमच्छ अपने मजबूत गढ़ में अजगर को आसानी से हरा देगा।हालांकि कुछ देर में लड़ाई में मगरमच्छ कमजोर पड़ने लगा और धीरे-धीरे अजगर उसपर शिकंजा कसने लगा। दोनों के बीच करीब सात मिनट तक तांडव मचा।मगर आखिर में मगरमच्छ जिंदगी की जंग हार गया। इसमें अजगर ने उसे बुरी तरह जकड़ लिया और तैरकर ऊपर आ गया।
यहां देखें Magarmach Aur Azgar Ki Ldai का वीडियो
दोनों शिकारियों के बीच लड़ाई का ये हैरान करने वाला वीडियो अभी तक लाखों करोड़ों बार देखा जा चुका है. इसे यूट्यूब पर PalmBeachPost नाम के चैनल पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Viral Video: The Great Khali टोल प्लाजा पर कर्मियों से जा भिड़े, थप्पड़ जड़ने का भी लगा आरोप; जानें पूरा मामला