Viral Video: The Great Khali टोल प्लाजा पर कर्मियों से जा भिड़े, थप्पड़ जड़ने का भी लगा आरोप; जानें पूरा मामला

 
Viral Video: The Great Khali टोल प्लाजा पर कर्मियों से जा भिड़े, थप्पड़ जड़ने का भी लगा आरोप; जानें पूरा मामला

मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई (World Wrestling Entertainment) रेसलर दलीप राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ (The Great Khali)पर पंजाब में फिल्लौर के पास लाडो टोल प्लाजा के कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि वीडियो में खली थप्पड़ मारते नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन टोल कर्मियों के साथ बहस करते हुए जरूर दिख रहे हैं. वह जालंधर से करनाल जा रहे थे, तभी यह विवाद हुआ।

खली ने टोल कर्मियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप

‘द ग्रेट खली’ (The Great Khali) ने भी टोल कर्मियों पर उनसे बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि टोल कर्मी उनके साथ गाड़ी में बैठ कर फोटो खिंचवाना चाहते थे, जब उन्होंने इनकार किया तो टोल कर्मी उनके साथ बतमीजी पर उतर आए. जबकि टोल कर्मियों का आरोप है कि उन्होंने खली से उनका पहचान पत्र मांगा था, जिस पर उन्होंने टोल कर्मी को थप्पड़ मार दिया।वीडियो में खली यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनके पास पहचान पत्र नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
html

The Great Khali पर थप्पड़ मारने का आरोप

जब विवाद गहरा गया तो टोल कर्मियों ने फोन कर पुलिस को बुलाया। टोल कर्मियों ने दावा किया कि खली ने एक कर्मी को थप्पड़ मारा है और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हो गई है. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद खली लाडो टोल प्लाजा से रवाना हो गए।

हिमाचल के मूल निवासी हैं दलीप सिंह राणा उर्फ खली

‘द ग्रेट खली’ के (The Great Khali) नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा हिमाचल के सिरमौर जिले के एक छोटे से गांव घिरईना के रहने वाले हैं. एक छोटे से गांव से निकलकर खली ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है. WWE रेसलिंग में करियर बनाने से पहले वह पंजाब पुलिस में थे. वह कई हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्मों और टेलिविजन शो में भी काम कर चुके हैं। पंजाब चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थामा था। वह जालंधर में अपनी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं और पंजाब के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं।

Tags

Share this story