उत्तराखंड में अचानक उल्टी दौड़ने लगी टनकपुर-पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस, वीडियो हुआ वायरल

 
उत्तराखंड में अचानक उल्टी दौड़ने लगी टनकपुर-पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस, वीडियो हुआ वायरल

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बुधवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना (Train Accident) होने से टल गई. दरसल, नई दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस (Purnagiri Jansatabdi) (05326) टनकपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले होम सिग्नल नंबर तीन के पास अचानक विपरीत दिशा में चलने लगी. जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

वहीं, ट्रेन को उल्टा चलता देख यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. लेकिन कुछ किलोमीटर दूर जाकर वह रूक गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस सफर के दौरान रेलगाड़ी में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे. जिन्हें चकरपुर में सुरक्षित उतार कर बसों से जरिए उनके गंतव्य तक भेज दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1372223195319705606?s=20

बताया जा रह है कि शाम करीब चार बजे होम सिग्नल के पास एक पशु के ट्रेन की चपेट में आकर कटने के बाद यह घटना हई. सूचना पर आनन-फानन क्रॉसिंग गेटों को बंद करने के आदेश दिए गए. बनबसा में पत्थर लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी. 

रेलवे अधिकारी ने ये भी कहा, 'ब्रेक फेल हो चुके थे इसलिए ट्रैक अवरुद्ध करके ही ट्रेन रोकना एकमात्र विकल्प बचा था. इसलिए रेलवे कर्मियों ने ट्रैक पर जगह-जगह छोटे-छोटे पत्थर बिछा दिए थे. जिससे ट्रेन की रफ्तार धीरे-धीरे कम हुई और आखिरकार ट्रेन रुक गई.'

अचानक सामने आए घटनाक्रम से ट्रेन में सवार मुसाफिर डर गए. आखिरकार बिना किसी हादसे के ट्रेन रुकने पर लोगों की जान में जान आई. इस घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए गए हैं. सीपीआरओ पंकज सिंह के मुताबिक तत्काल मामले की जांच शुरू की गई वहीं लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें: फटी जींस पहनी हुई समाजसेविका महिला ‘बच्चों को क्या संस्कार सिखाएगी’: सीएम तीरथ सिंह रावत

Tags

Share this story