नर्स ने संक्रमित मरीजों को मानव शरीर का आभास कराने के लिए निकाली ये जुगाड़, फोटो वायरल

 
नर्स ने संक्रमित मरीजों को मानव शरीर का आभास कराने के लिए निकाली ये जुगाड़, फोटो वायरल

Photo Viral: ब्राजील (Brazil) में एक नर्स ने कोविड वायरस से संक्रमित और अस्पताल में भर्ती अकेलेपन से जूझ रहे मरीजों के लिए एक नई तरकीब निकाली है. नर्स ने एक ऐसी जुगाड़ निकाली है जिससे अस्पताल में भर्ती का अकेलापन दूर हो रहा है.

नर्स ने कोविड मरीज को किसी इंसान के हाथ का आभास कराने के लिए दो डिस्पोजेबल ग्लव्स में गर्म पानी भर कर मरीज के हाथों के ऊपर रख दिया जिससे उसका अकेलापन दूर हो और इंसान के हाथ का आभास होता रहे. सोशल मीडिया पर यह फोटो गल्फ न्यूज के सादिक समीर भट्ट ने शेयर की है. जो कि लोगों को काफी पसंद आ रही है.

मरीज अस्पताल में हो जाते हैं परेशान

दरअसल, कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसमें आप किसी की मदद भी नहीं ले सकते हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति को पहले 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है इन दिनों में मरीजों को काफी अकेलापन महसूस होने लगता है.

साथ ही किसी की मदद भी नहीं ले पाते हैं इसी समस्या को देखते हुए ब्राजील में एक नर्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद और अकेलापन दूर करने के लिए एक नई तरकीब निकाली है. नर्स ने डिस्पोजेबल ग्लव्स लिए और उसमें गर्म पानी भर कर मरीज के दोनों हाथों के ऊपर बांध दिए जिससे मरीज को किसी इंसान के हाथ का आभास होता रहे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sadiquiz/status/1380113240294895616

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो गल्फ न्यूज के सादिक समीर भट्ट (Sadiq Sameer Bhat) ने शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि भगवान का हाथ, नर्स ने कोविड मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में राहत देने की कोशिश की, दो डिस्पोजेबल ग्लव्स, गर्म पानी से भरे, मरीज के हाथों में बंधे हैं, फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम है.

ब्राजील में इस हफ्ते एक दिन में 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को कोरोना वायरस की वजह से 4,195 लोगों की मौत हो गई जिससे अब तक कुल 3,37,000 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़तरी होने पर भी ब्राजील के राष्ट्रपति ने लॉकडाउन न लगाने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: भयभीत कर रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 1,32,000 के करीब आए पॉजिटिव, इतनी हुईं मौतें

Tags

Share this story