Unknown Facts: हवाई जहाज से क्यों दूर रहती है आकाशीय बिजली? जानिए विशेष कारण

 
Unknown Facts: हवाई जहाज से क्यों दूर रहती है आकाशीय बिजली? जानिए विशेष कारण

Unknown Facts: एरोप्लेन में सफर करना तो आमबात है क्योंकि आएदिन लोग इसमें कहीं न कहीं किसी न किसी काम से आते जाते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि बेहद खराब मौसम में हवाई जहाज पर कोई असर नहीं पड़ता है. साथ ही आकाशीय बिजली भी एरोप्लेन का कुछ नहीं बिगाड़ पाती है जबकि देखा जाए ऐसे में सबसे करीब उसके वही होता है. आइए बताते हैं इसके पीछे का क्या है असली कारण...

Unknown Facts: हवाई जहाज से क्यों दूर रहती है आकाशीय बिजली? जानिए विशेष कारण

दरअसल, आज के समय में इंजीनियर हवाई जहाज को लेकर किसी भा प्रकार का रिस्क नहीं लेते हैं. इसलिए वह पूरी सावधानी बरतते हैं कि आसमान से गिरने वाली बिजली किसी भी विमान की ईंधन प्रणाली में चिंगारी न डाल सके. इस कारण ही ईंधन की टंकियों के इर्द गिर्द काफी मोटी कईं परतो वाली प्रोटेक्टिव शील्ड लगाते हैं जिससे हवाई जहाज पूरी तरह से चिंगरी मुक्त रहे.

WhatsApp Group Join Now

पहले हो चुकी है घटना

आपको बता दें कि सालों पहले पैन अमेरिकन वर्ल्ड एयरवेज़ की पैन am फ्लाइट 214 में सवार 81 जान इस कारण ही चली गई थी. क्योंकि हवाई जहाज़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी थी. हालांकि अब ऐसी दुर्घटना होने के चांस नाम मात्र के हैं, क्योंकि इस हादसे के बाद क्रैश होने के बाद से फ्यूल टैंक को सेफ करने के नए मेथड्स को अपनाया गया है.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं हर साल करेंसी के कितने नोटों की होती है छपाई? यहां जानिए सबकुछ

Tags

Share this story