Viral Video: 84 साल की दादी बनीं 'पायलट', फर्राटे से प्लेन उड़ाते देख खुली रह गईं लोगों की आखें

 
Viral Video: 84 साल की दादी बनीं 'पायलट', फर्राटे से प्लेन उड़ाते देख खुली रह गईं लोगों की आखें

आज के समय व्यक्ति 60 की उम्र में ही खुद को कमजोर महसूस करने लग जाता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर दीदी का प्लान उड़ाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखे फटी रह गई हैं. वहीं दादी 60 साल की उम्र वालों के लिए प्रेरणादायक साबित हो रही है. क्योंकि इस उम्र में लोगों को सही से दिखाई तक नहीं देता है लेकिन ये दादी (Dadi Pilot) जबरदस्त तरीके से पायलट बनकर प्लेन उड़ा रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी प्लेन का हैंडल संभाले हुए हैं. साथ ही वह चश्मा और हैंडफोन लगाए हुए भी नजर आ रही हैं. इस दौरान दादी बिना किसी संकोच के आसमान में फर्राटे से प्लेन उड़ाती हुई दिख रही हैं. साथ ही वह लगातार प्लेन के मटीर औऱ अन्य मशीनों पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं. जिससे कहीं कुछ गड़बड़ी न हो. दादी का यह वीडियो लोगों तो काफी पसंद आ रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/cLcl0SiKRlY

आपको बता दें कि 84 साल की मिर्ता गेज (Myrta Gage) नाम जो कि अमेरिकी की रहने वाली हैं. दादी के कारनामे से पूरी दुनिया हैरान है. जब इस महिला को पता चला कि वे पार्किन्संस बीमारी से ग्रसित हैं. इसलिए उन्होंने वह सब करने का फैसला किया, जो भी उन्हें पसंद है. दादी मिर्ता की यह ख्वाहिश उनके बेटे ने पूरी की है. वहीं मिर्ता बताती हैं कि जैसे ही उन्होंने प्लेन के कॉकपिट में कदम रखा, तो उनकी पुरानी खूबसूरत यादें फिर से ताजा हो गई हैं. इस वीडियो को अब तक 6,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

ये भी पढ़ें: स्टेज पर दूल्हे की लंबाई के आगे छोटी पड़ गई दुल्हन, फिर ऐसे पूरी हुई जयमाला

Tags

Share this story