VIRAL VIDEO: पुलिस वाले ने दिखाई इंसानियत, वीडियो हुआ वायरल

 
VIRAL VIDEO: पुलिस वाले ने दिखाई इंसानियत, वीडियो हुआ वायरल

अगर राह चलते कोई पुलिस वाला दिख जाता है तो अमूमन लोग रास्ता बदल लेते हैं. और कहीं पुलिस वाले ने रोक लिया तो दिल की धड़कने सामान्य से तेज धड़कने लग जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ट्रैवलर और वीडियो क्रिएटर एनी अरुण के साथ. दरअसल एनी बाइक चलाकर तमिलनाडु के तेनकाशी जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर एक पुलिस वाले ने उन्हें रोक लिया. शुरूआत में तो अरुण थोड़ा घबरा गए. लेकिन जब पुलिस वाले ने रोकने की वजह बताई तो अरुण एनी हैरान हो गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

सबसे पहले पुलिस वाले ने पूछा क्या तुम कर्नाटक से हो? एनी ने जवाब में हां कहा. तब पुलिस वाले ने बताया कि अभी इस रूट से एक स्टेट बस निकली है जिसमें से एक बुजुर्ग महिला यात्री ने अपनी दवाई की शीशी गिरा दी है. यह बात बताने के बाद पुलिस वाला पूछता है कि क्या तुम यह दवाई बस का पीछा करके उस महिला तक पहुंचा दोगे? अरुण यह बात सुनते ही पुलिस वाले को हां कहते हैं और उस बस का पीछा करते हैं. बस के नजदीक पहुंचने पर वह उसको सड़क के किनारे रुकवाकर दवाई उस बुजुर्ग महिला को दे देते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/fvGVaMJE8vI

यह वीडियो एनी ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर लोग एनी अरुण और पुलिसकर्मी की खूब तारीफ कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 3.7 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लगभग 6हजार लाइक भी मिल चुके हैं. इस तरह की घटनाएं इंसानियत अभी जिंदा के विश्वास को और पुख्ता कर देती हैं. साथ ही समाजिक जिम्मेदारी के प्रति भी प्रेरित करती हैं.

यह भी पढ़ें-Iceland Volcano: ज्वालामुखी पर हॉट डॉग पका कर खा रहे वैज्ञानिक, वीडियो हुआ वायरल

Tags

Share this story