एंकर बता रही थी मौसम का हाल, अचानक चल गई अश्लील वीडियो

 
एंकर बता रही थी मौसम का हाल, अचानक चल गई अश्लील वीडियो

नई दिल्लीः अमेरिका के वाशिंगटन में एक एंकर पढ़ रही थी मौसम की रिपोर्ट और अचानक से स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चल गई। जिसके से देख एंकर घबरा गई और सुन रह गई।

एंकर बता रही थी मौसम का हाल, अचानक चल गई अश्लील वीडियो

दरहसल, वाशिंगटन के स्पोकेन में स्थित एक स्थानीय सीबीएस-संबद्ध समाचार आउटलेट केआरईएम (KREM) ने शाम 6 बजे न्यूजकास्ट के दौरान 13 सेकंड का अश्लील वीडियो अचानक ऑनलाइन लाइव चल गया। मौसम विज्ञानी मिशेल बॉस मौसम का अपडेट दे रही थीं, तभी उनके पीछे ये अश्लील क्लिप बजने लगी। इस बात की जानकारी न कोडी प्रॉक्टर को थी और न ही उनके को-एंकर को थी।

एंकर बता रही थी मौसम का हाल, अचानक चल गई अश्लील वीडियो

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केआरईएम ने अपने 11 बजे प्रसारण के दौरान इस अश्लील वीडियो के लिए माफी मांगी दर्शकों से माफ़ी मांगते हुए कहा, "KREM 2 में आज रात 6 बजे हमारे न्यूजकास्ट में कुछ हुआ, हम सभी उसके लिए माफी मांगना चाहते हैं. शो के पहले भाग में एक अनुचित वीडियो गलती से प्रसारित हो गया था। हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं कि ऐसा दोबारा न हो।"

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Relationship Tips- Girlfriend के साथ इंटीमेट होने का कर रहें हैं प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

जरूर देखें: भारत की पहली और एकलौती इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर ऐसे करवाती हैं फिल्मों में INTIMATE सीन

https://www.youtube.com/watch?v=jCY3lrAYblk

Tags

Share this story