Crocodile Viral Video: सोफे पर मगरमच्छ के साथ आराम फरमा रहा शख्स, लोग बोले 'खतरों का खिलाड़ी'

 
Crocodile Viral Video: सोफे पर मगरमच्छ के साथ आराम फरमा रहा शख्स, लोग बोले 'खतरों का खिलाड़ी'

Crocodile Viral Video: मगरमच्छ को पानी का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और जानवरों के साथ साथ मगरमच्छ इंसानों पर भी हमला कर देता है. मगरमच्छ जब भी अपनी शिकार पर हमला करता है तो वह उसे मार कर ही दम लेता है, लेकिन आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शख्स मगरमच्छ के साथ सोफे पर आराम फरमा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल वीडियो में अब देख सकते हैं कि एक शख्स सोफे पर लेटा हुआ है और उसके पास में एक मगरमच्छ भी आराम फरमा रहा है. मगरमच्छ धीरे-धीरे शख्स के ऊपर चढ़ने लगता है और वह शख्स भी उसके सर पर हाथ फिराने लगता है. हालांकि मगरमच्छ शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता इससे यही पता चल रहा है कि यह मगरमच्छ इस आदमी का पालतू है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज evergladesholidypark पर देख सकते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस पर अब तक 1 लाख 31 हज़ार लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है यह शख्स तो बड़ा हिम्मतवाला है तो कोई कह रहा है भाई ध्यान से वरना तेरा ही शिकार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Crocodile Vs Elephant: अरे बाप रे! मगरमच्छ ने हाथी के बच्चे पर कर दिया हमला, जबड़ों के बीच दबा ली सूंड

Tags

Share this story