Knowledge Fact: क्या आप जानते हैं कहां से आता है इंटरनेट? भारत में कौन है इसका मालिक
Knowledge Fact: इंटरनेट का इस्तेमाल आज के समय में गांव से लेकर शहर तक कोई करता है. साथ ही लाखों करोड़ों लोगों के कारोबार भी इसके जरिए ही चलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर यह इंटरनेट कहां से आता है? और भारत में इंटरनेट का मालिक कौन है, अगर नहीं तो चलिए आइए बताते हैं...
माना जाता है कि इंटरनेट को चलाने के लिए कनेक्टिविटी सबसे अहम है. क्योंकि इसके बिना इसका इंटरनेट का होना संभव नहीं है, देशभर में नेट के लिए समुद्र में मोटी-मोटी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई हैं, जिसकी मदद से आज पूरा देश नेट का प्रयोग कर पा रहा है.

इंटरनेट की इस दुनिया में इन कंपनीज को टीयर 1 कंपनीस कहा जाता है. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनीज को तीन भागों में डिवाइड किया गया है जिसमें टियर 1 टियर 2 और टियर 3 . इसका मतलब है कि टियर 1 जो कंपनी अपने पैसे लगाकर समुद्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल बचती है.
ये कंपनी है इंटरनेट की मालिक
टियर 2 और टियर 3 में वह कंपनी हैं जिन्हें हम इंटरनेट के लिए पैसा देते हैं और जिसके बदले में वह ग्राहकों को इंटरनेट सर्विस देती है. वहीं भारत में टाटा कम्युनिकेशन इंटरनेट सभी को मुहैया कराती है जिसके जरिए वह सभी से चार्ज करती हैं. बता दें कि टाटा कम्युनिकेशन कंपनी ने समुद्र में लंबा इन्वेस्ट कर रखा है.
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं हर साल करेंसी के कितने नोटों की होती है छपाई? यहां जानिए सबकुछ