Viral Video: बब्बर शेर ने मिनटों में किया चीते का शिकार, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

 
Viral Video: बब्बर शेर ने मिनटों में किया चीते का शिकार, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

Viral Video: बब्बर शेर सबसे ताकतवर जानवरों में से एक मान जाता है. क्योंकि यह किसी जानवर का शिकार में कभी फेल नहीं होता हैै. सबसे पहले तो इसकी दौड़ने की रफ्तार चीता (Leopard) और तेदुएं को भी मात देती है. ये बात आज इस वीडियो को देखने के बाद समझ आ जाएगी. वहीं आज एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बब्बर शेर चीते को मिनटों में समाप्त कर देता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बब्बर शेर (Lion) एक चीते के पीछे दौड़ रहा है. इस दौरान चीता भी अपनी जान बचाने के लिए दौड़ने में अपनी पूरी ताकत झोंक देता है, लेकिन शेर के आगे किसी की भी जानवर रफ्तार धीमी पड़ जाती है. फिर आखिर में शेर मिनटों में चीते का शिकार कर लेता है. इसलिए इस वीडियो को कमजोर दिल वाले न देखें क्योंकि यह हमला बड़ा ही जबरदस्त है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस वीडियो को Wild life stories के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 2,58,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएंं भी दी हैं. बताते चले कि इस पेज पर जानवरों के शिकार की कई सारी वीडियो शेयर की गई हैं.

Wahab Riaz Selling Chana: चने बेचते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर का वीडियो वायरल

https://youtu.be/Mg9k_NjGocs

ये भी पढ़ें: बाघ शावक ने ऐसा क्या किया, जो सोशल मीडिया पर रहे उसके चर्चे, देखिए ये वायरल वीडियो

Tags

Share this story