Viral Video: हरियाणवी गाने पर रावण ने किया कतई रपचिक डांस, लोग बोले-'लगता है मरना कैंसिल हो गया'

 
Viral Video: हरियाणवी गाने पर रावण ने किया कतई रपचिक डांस, लोग बोले-'लगता है मरना कैंसिल हो गया'

Viral Video: दशहरा के दिन चारोओर रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है जिसको लेकर पूरे देश में धूम मची हुई है. वहीं आज इस मौके पर रावण का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि इसमें दशानन हरियाणवी गाने पर एकदम रपचिक डांस कर सबका दिल खुश कर दे रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है.

वीडियो में आप देखें कि रावण बना यह शख्स शाम को सड़क पर आराम से डांस कर रहा है. साथ ही उसके उसकी पत्नी मंदोदरी भी दिल खोलकर ठुमके लगा रही हैं. जबकि रावण पूरी फॉर्म में अपनी परफार्मेंस दे रहा है, जो कि लोगों के दिलों को भा रही है.

देखिए Viral Video

https://twitter.com/Poosworld1/status/1577596526091960320

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Poo’s world ने शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने कैप्शन लिखा है कि 'बारिश के कारण मरना कैंसिल हुआ, इस खुशी में रावण का मंदोदरी के साथ डांस'.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा है कि ‘लगता है मरना कैंसिल हो गया’.

ये भी पढ़ें: बियर की कैन लेकर बच्चों को पढ़ा रहा ये टल्ली टीचर, वीडियो देख भड़की इंटरनेट की जनता

Tags

Share this story