दादाजी ने सड़क पर खड़े होकर मिलाए बेहतरीन सुर तो लोग बोले-'बस बांसुरी की कमी है', देखें Video

 
दादाजी ने सड़क पर खड़े होकर मिलाए बेहतरीन सुर तो लोग बोले-'बस बांसुरी की कमी है', देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए ही न जाने कितने लोगों की किस्मत रातोंरात बदल गई है. क्योंकि ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर कोई अपना टैलेंट फ्री में दिखा सकता है. लोग अपने हुनर के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं फिर जब वह वीडियो जनता को पसंद आने लगा जाता है तो वह वायरल हो जाता है. रेनू मंडल, सहदेव समेत कई ऐसे लोग जिन्हें सोशल मीडिया से ही उन्हें एक नई पहचान मिली है. वहीं इन दिनों एक दादाजी का वीडियो तेजी से धमाल मचा रहा है.

वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि दादजी बीच सड़क पर खड़े होकर गाने का सुर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वह लगातार अपनी आवाज में पहले तो सुर मिलाते हैं फिर वह गाना गाते हैं. उन्हें आवाज से ऐसा लगा रहा है मानो कोई कलाकार गाना गा रहा हो. इस दौरान दादाजी को गाते देखकर सड़क पर लोग एकत्र हो गए. दो मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यहां देखें वीडियो...

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Chopsyturvey/status/1444968479145136129

वीडियो को अब तक मिले 7.4k व्यूज

आपको बता दें कि इस वीडियो को @Chopsyturvey नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि 'वाह! और साथ में किसी वाद्य यंत्र की आवश्यकता नहीं है. प्रतिभा को सलाम'. इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गौर करने वाली बात है कि इस वीडियो को अब तक 7.4k व्यूज मिल चुके हैं.

वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘बहुत ही प्यारा वीडियो है'. इसके अलावा दूसरे यूज़र ने कमेंट कर लिखा कि 'बस बांसुरी की कमी है'. वहीं तीसरे यूजर ने कहा है कि ‘वाह! शास्त्रीय गायन और वह भी सड़क के शौर-शराबे के बीच, सुरमई.’ फिर चौथे यूजर ने लिखा है कि ‘दादाजी बेहद ही शानदार हैं’. इस प्रकार ही अन्य ही लोगों ने कमेंट्स किए है.

Social media ने रातों-रात चमकाई इन लोगों की किस्मत, अब पूरे देश में हैं चर्चे

https://youtu.be/ZfJZijaVln8

ये भी पढ़ें: शख्स ने जिंदा सांप को मुंह में डालकर किया स्टंट, सांप ने दो बार बख्शा, तीसरे बार में…

Tags

Share this story