105 बच्चों का है टारगेट, 22 ले चुके हैं जन्म! जानिए कौन है यह 25 साल की लड़की

 
105 बच्चों का है टारगेट, 22 ले चुके हैं जन्म! जानिए कौन है यह 25 साल की लड़की

महंगाई के इस दौर में आजकल लोगों की हालत एक या बच्चों को पालने में ही खराब हो जा रही है. लेकिन आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो कि बेझिझक बच्चे पैदा कर रहे हैं. वहीं आज हम आपको एक 25 की एक लड़की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके 22 बच्चे घर में खेल रहे हैं और पति-पत्नी का टारगेट 105 बच्चों को पैदा करने का है.

रूस की रहने वालीं क्रिस्टीना ओजटर्क (Kristina Ozturk) की शादी काफी कम उम्र में ही हो गई थी. फिर 17 साल की उम्र में ही वह मां बन गई और इसके बाद अब उनके लगातार बच्चे करने के बाद उनकी संख्या 22 हो गई है, जिसमें से 21 बच्चों को उन्होंने सरोगेसी के जरिए पैदा किया है.

WhatsApp Group Join Now

83 बच्चे और करने हैं पैदा

क्रिस्टीना का कहना है कि उनका टारगेट 105 बच्चों को पैदा करना है जिसमें केवल 22 बच्चे ही पैदा हुआ है जबकि अभी अऩ्य वह 83 बच्चे वह और पैदा करना चाहती हैं. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. उनका कहना है कि मैं हर समय बच्चों के साथ रहती हूं. वह सब कुछ करती हूं, जो एक मां अपने बच्चों के लिए करती हैं.

करोड़पति हैं ये कपल

क्रिस्टीना के मुताबिक वह और उनके पति गैलिप करोड़पति हैं, इसलिए उनके वह और बच्चे पैदा करना चाहते हैं. 22 बच्चों की मां बताती हैं कि हर बच्चे पर लगभग 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख) खर्च होता है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके सभी बच्चे रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी नींद पूरी करते हैं.

सरोगेसी के जरिए पैदा किए बच्चे

फिर क्रिस्टीना ने सरोगेसी के जरिए बच्चों को पैदा करने के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बटुमी (जॉर्जिया) में एक क्लिनिक है, जो सरोगेसी के जरिए बच्चे पैदा कराने की सारी जिम्मेदारी लेता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरोगेट मदर्स से हमारा डायरेक्ट संपर्क नहीं है.

ये भी पढ़ें: कनाडा ने अपने लोगों को राजस्थान, पंजाब और गुजरात जाने से किया मना, जानिए क्या है कारण

Tags

Share this story