पाकिस्तान में बची Imran khan की सरकार, पक्ष में पड़े 178 वोट

 
पाकिस्तान में बची Imran khan की सरकार, पक्ष में पड़े 178 वोट

पाकिस्तान को रियासत-ए-मदीना बनाने का सपना दिखाने वाले इमरान खान (Imran Khan) को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है. बात दें कि पाकिस्तना के प्रधानमंत्री इमरान ने शनिवार को विपक्षी दलों के बहिष्कार के आह्वान के बीच नेशनल असेंबली (National Assembly) (संसद) में विश्वासमत (vote of confidence) जीत लिया.

पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पक्ष में 178 वोट पड़े और बहुमत का आकड़ा छूने के लिए सिर्फ 172 वोट की जरूरत थी. बता दें खान की पीटीआई के पास 157 सांसद हैं

https://twitter.com/ANI/status/1368104770423058436?s=20

जबकि विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 83 सदस्य हैं और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 55 सांसद हैं. वहीं हफीज शेख की हार के बाद पाकिस्तान में विपक्ष के नेताओं ने इमरान का इस्तीफा मांगा और इमरान से बहुमत साबित करने को कहा था.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि पीटीआई के नेताओं ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें विश्वास है कि खान बहुमत साबित कर देंगे. विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि खान आसानी से विश्वासमत हासिल कर लेंगे, क्योंकि सीनेट के लिए पीटीआई की महिला उम्मीदवार फौजिया अरशद को बुधवार को 174 वोट मिले थे और वह जीत गई थीं.

वहीं शेख को 164 वोट मिले और वह हार गए. उन्होंने कहा, ”आवश्यक समर्थन मौजूद है और खान आसानी से जीत जाएंगे.”वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि विश्वावास मत जीतने के बाद कुछ दिनों के लिए इमरान खान की सरकार के लिए संकट थोड़ा कम हुआ है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बांग्लादेश देखेगा देश की यह पहली ट्रांसजेंडर टीवी एंकर, देखें

Tags

Share this story