इजराइल के हमले से 42 फिलीस्तीनियों की मौत, संयुक्त राष्ट्र ने की शांति की अपील

 
इजराइल के हमले से 42 फिलीस्तीनियों की मौत, संयुक्त राष्ट्र ने की शांति की अपील

रविवार को गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों में 42 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई. लगभग एक हफ्ते में घातक झड़पों में मरने वालों की यह सबसे ज्यादा संख्या है. दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष और वैश्विक अलार्म के बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अहम बैठक की लेकिन परिषद की बैठक, इजरायल के सहयोगी संयुक्त राज्य अमेरिका की वजह से देरी से शुरू हुई, जिसके परिणामस्वरूप बहुत कम कार्रवाई हो पाई.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) उस इजरायली हवाई हमले के बाद बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है, जिसमें ग़ज़ा शहर में एक ऊंची इमारत ध्वस्त हो गई. इस इमारत में कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के कार्यालय और आवासीय अपार्टमेंट थे. साथ ही महासचिव ने दोनों पक्षों से "पूरी तरह से भयावह" हिंसा को तत्काल समाप्त करने का अनुरोध किया है और इसे मानवता के लिए बड़े संकट की चेतावनी दी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IDF/status/1393797087104483333?s=20

बतादें इजरायल ने रविवार की सुबह कहा कि पिछले 24 घंटों में "हमलों की निरंतर लहर" ने भीड़ भरे तटीय एन्क्लेव में 90 से अधिक ठिकानों पर हमले किए हैं. एक इजरायली हमले ने एक बहुमंजिली इमारत को नष्ट कर दिया था, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के दफ्तर थे. इजरायल की इस हरकत से अंतरराष्ट्रीय जगत में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: ‘पेन और सफरिंग’ से फैमिली को दूर रखने के लिए शिफ्ट हुआ अमेरिका: प्रिंस हैरी

Tags

Share this story