चीन के एक अधिकारी ने वैक्सीन को बताया कम असरदार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

 
चीन के एक अधिकारी ने वैक्सीन को बताया कम असरदार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Vaccine: चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने भारत को ही नहीं बल्कि कई अन्य शहरों के लोगों को भी अपनी चपेट ले लिया है. वहीं चीनी अपनी वैक्सीन के सबसे ज्यादा असरदार होने का दावा करते हैं. इसी बीच अब चीन (China) के अधिकारी ने वहां की वैक्‍सीन को कम असरदार बताया है.

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के एक शीर्ष रोग नियंत्रण अधिकारी ने कहा है कि देश में विकसित किए गए कोविड टीके कम असरदार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि चीन की शी चिनफिंग सरकार इन टीकों को असरदार बनाने पर विचार कर रही है. इससे साफ होता है कि चीन की वैक्सीन कितनी असरदार हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

चेंगदू शहर में एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे चीन के रोग नियंत्रण केंद्र (China Centers for Disease Control) के निदेशक गाओ फू (Gao Fu) का कहना है कि चाइनीज वैक्‍सीन में बचाव दर बहुत ज्यादा नहीं है. गाओ फू (Gao Fu) ने यह बयान उस समय दिया है जब चीन ने अन्य कई देशों को कोविड वैक्‍सीन की करोड़ों
खुराके भेजी हैं.

चीन लगातार दूसरों देशों में बनाई गई वैक्सीनों पर अपना संशंय व्यक्त करता रहता है. जबकि चीन के ही अधिकारी ने बताया है कि वहां निर्मित की गई कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन कम असरदार है.

ये भी पढ़ें: नॉर्वे पीएम ने तोड़े कोरोना नियम तो पुलिस ने भारी जुर्माना लगाकर की नज़ीर पेश

Tags

Share this story