Afghanistan: अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में हुई झड़प, 11 लोगों की मौत, 39 घायल
अफगानिस्तान (Afghanistan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि कुंदुज शहर में चल रही झड़प में कम से कम 11 लोग मारे गए है. इसके अलावा 39 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चौंकन्ना कर दी गई हैं.
समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक टोलोन्यूज को कुंदुज सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख एहसानुल्ला फाजली ने बताया है कि अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में चल रही झड़पों में कम से कम 11 लोग मारे गए और 39 अन्य घायल हो गए हैं.
भारत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि इससे पहले भी अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर तालिबान ने हमला कर दिया था. कंधार एयरपोर्ट पर तीन राकेट दागे गए थे. इस वजह से हवाई अड्डे से सभी उड़ाने रद कर दी गई थी. तालिबान के लड़ाकों ने कंधार को घेरकर यह हमला किया था. हालांकि इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई थी.
ये भी पढ़ें: अजीबोगरीब मामला! महिला के बगल से निकलते दूध को देख डॉक्टर्स हुए हैरान