अमेरिका बोला-'भारत और पाकिस्तान सीमा के 10 किमी के दायरे में ना करें यात्रा, जानें क्या है कारण
अमेरिका (America) अपने लोगों से आग्रह करता रहता है. जिसके लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा दूसरे और तीसरे स्तर के यात्रा परामर्श जारी किए जाते हैं. जिसमें लिखकर बताया जाता है कि यात्रियों को कौन से देशों की यात्रा नहीं करनी चाहिए. साथ ही किस जगह पर उनकी जान को खतरा हो सकता है. वहीं सोमवार को मंत्रालय ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान की सीमा के 10 किमी के दायरे में यात्रा ना करें. इसके अलावा पाकिस्तान की कुछ जगहों पर यात्रा करने से मना किया गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने परामर्श जारी करते हुए कहा है कि आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के पर्यटन स्थलों, परिवहन अड्डों, बाजार/मॉल और सरकारी संस्थानों पर हमला कर सकते हैं. अमेरिका सरकार के पास पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से, पूर्वी महाराष्ट्र और उत्तरी तेलंगाना के ग्रामीण क्षेत्रों में अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है क्योंकि अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को इन क्षेत्रों की यात्रा करने के लिए विशेष अनुमति लेनी होती है.
पाकिस्तान को लेकर है ये कहना
इसके अलावा पाकिस्तान के लिए विदेश मंत्रालय ने परामर्श जारी कर कहा है कि यात्री बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत की यात्रा करने से बचें. इसमें पूर्व संघ प्रशासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) भी शामिल है. इसके अलावा सशस्त्र संघर्ष की आशंका के चलते नियंत्रण रेखा के आसपास भी नहीं जाने के लिए कहा गया है, क्योंकि आतंकवादी संगठन अब भी पाकिस्तान में हमलों की योजना बना रहे हैं.
वहीं पाकिस्तान को लेकर परामर्श है कि आतंकवादी मामूली या बिना किसी चेतावनी के परिवहन अड्डों, बाजार, मॉल, सैन्य संस्थानों, स्कूल, अस्पतालों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों और सरकारी संस्थानों पर अटैक कर सकते हैं.
T20 World Cup टीम की हार के बाद रो पड़े पाकिस्तान के 'मुझे मारो' फेम मोमिन साकिब
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में ‘महात्मा गांधी’ की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़, पीएम मॉरिसन ने की कड़ी निंदा