'रूस से हथियार न खरीदे भारत': अमरीकी रक्षा मंत्री
अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन (Lloyd James Austin) ने शनिवार को भारत को रूस से एस 400 मिसाइल खरीदने से मना किया. विज्ञान भवन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात के दौरान ऑस्टिन ने कहा, हम चाहते हैं कि अमेरिका के सभी सहयोगी देश रूस से किसी तरह के हथियार का सौदा न करें.
ऑस्टिन ने कहा, अमेरिका रूस से हथियार खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाता है और भारत को इन प्रतिबंधों से बचने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए. हालांकि मुलाकात के बाद ऑस्टिन ने कहा, चूंकि भारत भारत को अब तक एस 400 मिसाइलों की डिलीवरी नहीं हुई है हमारे बीच भारत पर प्रतिबंधों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. अमेरिका भारत के लिए एक बड़ा हथियार विक्रेता देश है और दोनों देशों के बीच 3 अरब डॉलर की रक्षा खरीद को लेकर चर्चा जारी है. इसमें 30 बहुउद्देश्यीय सशस्त्र प्रिडेटर ड्रोन विमान शामिल हैं.
गौरतलब है अमेरिका की प्रमुख रक्षा कंपनी जनरल एटोमिक्स (General Atomics) का प्रिडेटर-बी ड्रोन विमान करीब 35 घंटे तक लगातार उड़ान भरने और जमीन से लेकर समुद्र तक कहीं भी लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसके अलावा 150 लड़ाकू विमानों की खरीद पर भी बात चल रही है. मुलाकात के दौरान दोनों रक्षामंत्रियों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने, चीन की चुनौतियों व मुफ्त एवं मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.
भारत इस सुरक्षा प्रणाली की खरीद पर किसी दबाव में आने को तैयार नहीं
बतादें, भारत ने जब से तकरीबन पांच अरब डॉलर के इस रक्षा सौदे पर रूस से समझौता किया है, तभी से अमेरिका की तरफ से कई बार प्रतिबंध की धमकी दी जा चुकी है. भारत शुरू से ही अमेरिकी दबाव को नजरअंदाज कर रहा है. भारत इस महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रणाली की खरीद को लेकर किसी बाहरी दबाव में आने से इन्कार कर चुका है.
पिछले वर्ष मास्को दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस से एस-400 की आपूर्ति जल्द करने का आग्रह किया था. एस-400 की खरीद व अधिग्रहण पर भारत और रूस के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है. जनवरी, 2021 में भारत के सैन्य अधिकारियों का एक बड़ा दल एस-400 संचालन की ट्रेनिंग लेने रूस भी जा चुका है. रूस ने हाल में कहा है कि 2021 के अंत से भारत को एस-400 प्रणाली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Japan: टोक्यो में भूकंप आने से हिली धरती, सुनामी लहरें उठने की चेतावनी जारी