अमेरिकी रिपोर्ट: 2023 में फिर फैलेगा कोरोना! अप्रैल तक पहुंचेगा अपने चरम पर, 60% लोग होंगे संक्रमित

 
अमेरिकी रिपोर्ट: 2023 में फिर फैलेगा कोरोना! अप्रैल तक पहुंचेगा अपने चरम पर, 60% लोग होंगे संक्रमित

Covid in China 2023: भारत में साल 2022 पूरी तरह से कोरोना से मुक्त रहा है लेकिन चीन आज भी इस वायरस से जूझ रहा है जिसके कारण वहां पर लगातार लोगों की मौत हो रही है. वहीं अब एक अमेरिकी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन के लिए साल 2023 और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है क्योंकि अप्रैल के महीने में यहां कोरोना अपने चरम पर पहुंच सकता है. जिससे चीन की करीब 60 प्रतिशत आबादी संक्रमित होने और लाखों लोगों की जान जाने का अनुमान है.

दरअसल, यह अनुमान अमेरिकी मूल की इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवेलुएशन (आईएचएमई) ने लगाया है. उनका मानना है कि अगले साल अप्रैल महीने तक चीन में चीन की एक तिहाई आबादी संक्रमित होगी, जिसके कारण 322,000 मौतें हो सकती है. 

ओमिक्रोन वेरिएंट को रोक पाना मुश्किल

वहीं इस पर आईएचएमई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मरे का कहना है कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि शून्य कोविड नीति के साथ वे (चीन) चिपके रहेंगे. आईएचएमई ने चीन में कोरोना विस्फोट को लेकर जारी प्रोजेक्शन में कहा कि चीन की शून्य-कोविड नीति संक्रमण के शुरुआती वैरिएंट को रोक पाने में प्रभावी रहा हो, मगर ओमिक्रोन वेरिएंट के हाई ट्रांसमिसिबिलिटी को रोक पाना मुश्किल है.

WhatsApp Group Join Now

ये लोग रखें अपना ध्यान

आईएचएमई का कहना है कि उन लोगों को अपना ज्यादा ध्यान रखऩे की जरूरत है जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं. क्योंकि संक्रमण का प्रकोप 80 या उससे अधिक वर्ष के बुजुर्गों में इसका प्रकोप ज्यादा हो सकता है. इसके पीछे कम प्रभावी वैक्सीन का इस्तेमाल भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: अब फ्लाइट में भी चकाचक चलेगा 5G इंटरनेट, इस देश में यात्रियों को ये सुविधा देगी एयरलाइंस

Tags

Share this story