भारत में बढ़ते कोरोना मामलों से सचेत हुआ नेपाल, बंद किए भारत से जुड़े एंट्री पॉइंट्स

  
भारत में बढ़ते कोरोना मामलों से सचेत हुआ नेपाल, बंद किए भारत से जुड़े एंट्री पॉइंट्स

नेपाल सरकार ने भारत में कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि के बीच उससे लगे अपने 35 में से 22 एंट्री पॉइंट्स को बंद कर कर दिए है. हालांकि जानकारी के मुताबिक गौरीफंटा-धनगढ़ी, बनबसा-गड्ढ़ा चौकी समेत 13 नाका अभी खुले रहेंगे.

बतादें नेपाल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद नेपाल सरकार ने कैलाली, कंचनपुर जिला समेत करीब 15 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है. हालांकि इसके बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसी को लेकर शुक्रवार को काठमांडू में कोविड-19 संकट व्यवस्थापन केंद्र के मंत्रीमंडल की बैठक हुई, जिसमें भारत-नेपाल सीमा के 35 में से 22 नाका पर आवागमन बंद करने का निर्णय लिया गया.

जानकारी के अनुसार यहां भारत के महानगरों में काम करने वाले नेपाल के नागरिक व कामदार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आ-जा सकेंगे व आयात-निर्यात के साथ ही मालवाहक वाहनों का आवागमन भी सुचारू रहेगा. साथ ही बतादें नेपाल के मंत्रिमंडल की बैठक में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने को लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा और आंतरिक हवाई सेवा बंद किए जाने का प्रस्ताव भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति का आदेश: कोरोना से लड़ रहे भारत को हर संभव मदद की हो आपूर्ति

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी