Anti - LGBTQ Law: समलैंगिक संबंधो को लेकर इस देश ने बनाया सबसे कठोर कानून, बाइडन बोले - ये मानवाधिकारों का उल्लंघन

 
Anti - LGBTQ Law: समलैंगिक संबंधो को लेकर इस देश ने बनाया सबसे कठोर कानून, बाइडन बोले - ये मानवाधिकारों का उल्लंघन

Uganda LGBTQ Law: युगांडा में समलैंगिक संबंधो को लेकर दुनिया का सबसे कठिन कानून पास किया गया है. जिसके मुताबिक के मुताबिक युगांडा में समलैंगिक संबंध बनाने पर मौत की सजा और आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है. बता दें कि युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी (Yoweri Museveni) ने सोमवार (29 मई) को समलैंगिक संबंधों के खिलाफ इस कठोर बिल वाले दस्तावेज पर साइन किए.

हालांकि युगांडा के राष्ट्रपति मृत्युदंड देने वाले प्रावधान के पक्ष में नही थे, लेकिन सांसदों की सहमति ना मिलने से ये प्रावधान कानून से हट नही पाया. जिसके बाद युगांडा के हाईकोर्ट में इस कानून के खिलाफ एक कानूनी चुनौती दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि ये कानून स्पष्ट रूप से असंवैधानिक है क्योंकि युगांडा ने कई सालों से किसी को मृत्युदंड नहीं दिया है. 

WhatsApp Group Join Now

पश्चिमी अनैतिकता से बचाने के लिए लिया फैसला

जानकारी के मुताबिक युगांडा के सांसदों द्वारा इस महीने की शुरुआत में ही कानून का एक नया ड्राफ्ट पारित किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे युगांडा के मूल्यों को पश्चिमी अनैतिकता से बचाना चाहते है और इसके लिए उनकी कोशिशों में किसी भी तरह का बाहरी हस्तक्षेप अब बर्दाशत नही किया जाएगा. कानून में कहा गया है कि समलैंगिक होना अपराध नहीं है लेकिन अगर किसी ने समलैंगिक संबंध बनाए तो उसे मौत और आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी.

Anti - LGBTQ Law बनने पर ये बोले बाइडन

युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी की ओर से समलैंगिकता से जुड़े बिल पर साइन करने के बाद वेर्स्टन देशों ने इस कानून की जमकर आलोचना की है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) ने इसे सारी दुनिया के लिए दुखद बताते हुए कहा कि कहा, इस कानून को जितनी जल्दी हो सके रद्द कर देना चाहिए. बाइडेन ने ये भी कहा कि अगर वो ऐसा नही करते हैं तो अमेरिका पूर्वी अफ्रीकी देश में सहायता और निवेश में कटौती कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: America पर छाया डिफॉल्टर होने का खतरा, मंदी को लेकर IMF ने दी अमेरिका को चेतावनी

Tags

Share this story