दुनिया में एंटीवायरस के जनक McAfee संस्थापक ने स्पेन जेल में की आत्महत्या, जानें कारण
एंटीवायरस की दुनिया में जाना-माना नाम सॉफ्टवेयर कंपनी McAfee के संस्थापक और एंटीवायरस गुरु के नाम से प्रख्यात जॉन मैकेफी का शव बुधवार को स्पेन की जेल में मिला. जेल की प्रवक्ता ने बताया कि 75 वर्षीय मैकेफी की मौत संभवतः आत्महत्या के कारण हुई है. हालांकि, प्रवक्ता ने अन्य किसी तरह की जानकारी नहीं दी.
गौरतलब है 75 वर्षीय जॉन को स्पेन से अमेरिका प्रत्यर्पित करने के मामले में फैसला आने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. बुधवार को ही उनके वकील ने इस फैसले की जानकारी दी थी. टैक्स चोरी के मामलों को लेकर उन्हें अमेरिका को सौंपने के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि जॉन के पास अदालती फैसले के खिलाफ अपील करने के विकल्प बचे हुए थे. मैकेफी के सुसाइड करने के बाद जेल प्रशासन ने कहा कि उनके मौत के कारणों के बारे में छानबीन जारी है.
टैक्स चोरी का आरोप
बतादें मैकेफी को अक्टूबर 2020 में ही बार्सिलोना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. वह उस समय इस्तांबुल की फ्लाइट लेने वाले थे और वह तभी से स्पेन की जेल में बंद थे. मैकेफी पर आरोप है कि करोड़ की कमाई के बावजूद उन्होंने साल 2014 से 2018 के बीच जानबूझकर टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया. अगर मैकेफी को सजा होती तो उन्होंने कम-से-कम 30 साल जेल में बीताने पड़ते.
कौन थे जॉन मैकेफी ?
मैकेफी ने साल 1987 में एंटीवायरस कंपनी की स्थापना की. साल 1986 में ब्रेन नाम के कंप्यूटर वायरस ने लोगों को परेशान करना शुरू किया. इसके बाद मैकफी ने एक प्रोग्रैमर को कहा कि वह कोई कोड लिखना चाहते हैं, ताकि वायरस का मुकाबला हो सके. उन्होंने इस प्रोग्राम को वायरस स्कैन नाम दिया और कंपनी का नाम रखा मैकेफी एसोसिएट्स.
ये भी पढ़ें: नई मुसीबत! वैक्सीन लगवाने के बाद दिल से जुडी बीमारियों से जूझ रहे अमेरिकी युवा