एंटोनियो गुटेरेस लगातार दूसरी बार बने संयुक्त राष्ट्र महासचिव, भारत ने दिया था समर्थन

 
एंटोनियो गुटेरेस लगातार दूसरी बार बने संयुक्त राष्ट्र महासचिव, भारत ने दिया था समर्थन

पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान संयुक्त राष्ट्र महासभा के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को एक बार फिर से महासभा ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पांच साल तक नियुक्त कर दिया है. गौरतलब है उनका दूसरा कार्यकाल एक जनवरी 2022 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2026 तक समाप्त होगा. इससे पहले शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 193 सदस्यीय इस संस्था के लिए गुतारेस के फिर से निर्वाचन की सर्वसम्मति से सिफारिश की थी. बता दें कि यूएनएससी में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने 72 वर्षीय गुतारेस को संरा महासभा के हॉल में मंच पर शपथ दिलवाई. संयुक्त राष्ट्र में एस्टोनिया के राजदूत और जून महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष स्वेन जुर्गेनसन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ''हम सभी ने वास्तव में महासचिव को सक्रिय देखा है. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि वह शानदार महासचिव रहे हैं. वह दुनिया में संघर्ष वाले क्षेत्रों पर राय रखते हैं और वह सभी से बात कर सकते हैं. मुझे लगता है कि महासचिव से यही अपेक्षा होती है और वह पहले ही पांच साल के कार्यकाल में काबिल साबित हुए हैं''

WhatsApp Group Join Now

भारत ने दिया था समर्थन

बतादें भारत ने भी एंतोनियो गुतारेस के दूसरे कार्यकाल के लिए अपना समर्थन दिया था. पिछले महीने के अंत में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एंतोनियो गुतारेस से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी.

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1406072282334728193?s=20

इस बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर कहा था कि इस चुनौतीपूर्ण समय में संयुक्त राष्ट्र के यूएनएसजी के नेतृत्व को भारत महत्व देता है. भारत दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करता है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कुल्फी बेचता दिखा डोनाल्ड ट्रंप का हमशक्ल, वीडियो वायरल

Tags

Share this story