Pakistan: मदद की आस में बैठा रहा पाकिस्तान, IMF ने इस देश को दिए 4.7 बिलियन डॉलर

 
Pakistan: मदद की आस में बैठा रहा पाकिस्तान, IMF ने इस देश को दिए 4.7 बिलियन डॉलर

Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतना खराब हो चुकी है कि अब केवल उसे बाकी देशों से मदद की आस ही बची है. लेकिन इस बार एक संस्था ने पाकिस्तान की आस पर जबरदस्त पानी फेरा है. अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने बांगलादेश को 4.7 बिलियन डॉलर का लोन मदद के रूप में दिया है. इस मिली रकम से देश बढ़ती ऊर्जा और खाद्य पदार्थों की कीमत का सामना कर सकेगा.

देखा जाए तो बांग्लादेश में महंगाई अपने चरम पर हैं, जिसके कारण वहां की पब्लिक सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. दैनिक जरुरत की चीजों के दाम भी इतने तेज हो गए हैं जिसकी वजह से लोग उन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं. जबकि देखा जाए तो पिछले एक साल से वहां पर बिजली कटौती की जबरदस्त समस्या चल रही है.

WhatsApp Group Join Now

विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने की योजना

वहीं आईएमएफ के अधिकारी एंटोनेट सायह ने आज यानि मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि एक के बाद एक कई झटकों ने बांग्लादेश में बड़े आर्थिक प्रबंधन को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया है. वहीं बांग्‍लादेश मदद में मिले इस लोन का प्रयोग विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए करना है जो कि 46 अरब डॉलर से 34 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

देश की स्‍थानीय मुद्रा में भी पिछले साल मई में अमेरिकी डॉलर की तुलना में 25 फीसदी के करीब गिरावट हुई थी. बांग्‍लादेश में महंगाई दर 8.7 फीसदी है लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आंकड़ा इससे ज्‍यादा है.

ये भी पढ़ें: पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 63 की मौत, 150 घायल

Tags

Share this story