रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच युद्ध पिछले छह महीनों से अधिक समय से चल रहा है जिसके कारण सबकी धड़कनें हुई हैं. वहीं पुतिन कई बार यूक्रेन को परमाणु हमले की चेतावनी दे चुके हैं. वर्तमान में देखा जाए तो पुतिन यूक्रेन पर दो बार मिसाइलों से हमला कर चुके है जिसमें कई लोग मारे गए हैं. इस बीच ही अब अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने अपनी चुप्पी तोड़ते बहुत बड़ी बात कह दी है.
सीएनएन से बातचीत में बाइडन ने कहा कि जंग के सारे संभावित परिदृष्यों की रूपरेखा तैयार कर गई है, जिसमें परमाणु हथियार के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाले हालात भी शामिल हैं. साथ ही पुतिन ने परिमाणु हमले को लेकर सीधा और खरा जबाव देते हुए कहा कि ‘अगर परमाणु हमला हुआ तो पेंटागन यानि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ऐसे हालात में किसी से पूछेगा नहीं’.
‘इस बारे में बोलना गैर जिम्मेदाराना होगा’
इसके अलावा जब बाइडेन से पूछा गया कि अगर पुतिन यूक्रेन में परमाणु प्लांट पर बमबारी करते हैं या टेक्टिकल परमाणु हथियार का प्रयोग करते हैं तो अमेरिका और नाटो के लिए रे़ड लाइन क्या होगी? इस पर उन्होंने साफ कहा कि ‘हम क्या करेंगे औऱ क्या नहीं, इस बारे में बात करना मेरे लिए गैर जिम्मेदाराना होगा’.
क्रीमिया पुल टूटने के बाद से बढ़ी है जंग
बता दें कि कुछ दिनों पहले यूक्रेन ने रूस के क्रीमिया पुल पर हमला कर दिया था जिसके बाद से पुतिन का पारा हाई है और वह दो बार अब तक हमला करवा चुके हैं. एक बार रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई सारे शहरों पर 75 मिसाइले एक साथ दगवा दीं, जिसमें कई लोग मार गए, फिर दूसरी बार रूस ने बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया जिसके पूरे इलाके में अंधेरा छा गया था.
ये भी पढ़ें: जापान की महिला को अनोखे तरीके से ठगा, बोला-‘अंतरिक्ष में फंसे हैं धरती पर आने के लिए पैसे चाहिए’