Afghanistan: गृह मंत्रालय के पास मस्जिद में हुआ बड़ा बम धमाका, 5 लोगों की मौत और 25 घायल

अफगानिस्तान (Afghanistan) से खबर सामने आ रही है कि काबुल में गृह मंत्रालय के पास एक मस्जिद में बड़ा बम बिस्फोट हुआ है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और लगभग 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी किसी की आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.
देखा जाए को इससे कुछ पहले ही काबुल के एक कॉलेज में बड़ा बम धमाका हुआ था जिसमें लगभग 50 लोगों की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि तालिबानी सरकार आने के बाद से आएदिन बम विस्फोट होने की खबर सामने आ रही है.
पहले भी हो चुके हैं कई बार हमले
बता दें कि यह पहला ऐसा हमला नहीं है इससे पहले भी कई सारे हमले अफगानिस्तान के अंदर हो चुके हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा चुके हैं कि तालीबान ही अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले करवा रहे हैं. हालांकि इस तरह के और भी कई तरह के आरोप तालीबान पर शुरुआत से ही लगते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के गधों और कुत्तों को क्यों खरीदना चाह रहा चीन? जानिए क्या करता है इनका