काबुल में अफगान मंत्रालय के पास हुआ बड़ा हमला! शरीर में बम लगाकर आतंकी ने खुद को उड़ाया, 20 की मौत

 
काबुल में अफगान मंत्रालय के पास हुआ बड़ा हमला! शरीर में बम लगाकर आतंकी ने खुद को उड़ाया, 20 की मौत

Blast in Kabul: अफगानिस्तान के काबुल में अफगान मंत्रालय के पास एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एक शख्स ने शरीर के शरीर में बम लगा हुआ था जिससे उसने खुद को उड़ा लिया. वहीं इस हमले में 20 लोगों की मौत होने की भी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, जब यह धमाका हुआ उस वक्त तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक चल रही थी. 

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने इस हमले की पुष्टि की है. हालांकि हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई है. फिलहाल अभी इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने लोग घायल हुए हैं.

हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली पाई है कि इस हमले के पीछे किसकी साजिश है और किस अंजाम को देने के लिए यह विस्फोट किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

पहले 1 जनवरी को हुआ था हमला

आपको बता दें कि इससे पहले एक जनवरी को काबुल के सैन्य हवाई अड्डे पर एक जांच चौकी के पास बम विस्फोट हुआ था जिसमें कई सारे लोगों की जान चली गई थी. जबकि देखा जाए तो 10 दिन बाद आज फिर से जोरदार हमला हुआ है. जबकि देखा जाए तोहवाई अड्डे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है जबकि गृह मंत्रालय भी है.

ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान की डूबती नैया को बचा पाएगा सऊदी अरब? इस देश ने मदद का हाथ बढ़ाकर की ये घोषणा!

Tags

Share this story