57 साल की उम्र में फिर पिता बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, बच्ची की गूंजी किलकारी
ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) 57 साल की उम्र में एक बार फिर से पिता बन गए हैं. वहीं पीएम की पत्नी कैरी (Carrie) ने एक बच्ची को जन्म दिया है, दोनों ही स्वस्थ हैं. इस बात की जानकारी गुरुवार को मिली है. आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन ने पहले दो बार शादी कर चुके हैं जिनसे उनके अब छह बच्चे हैं.
दरअसल, बोरिस के कार्यालय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि लंदन अस्पताल में दंपत्ति को एक स्वस्थ बच्ची ने जन्म लिया है. जबकि पहले 33 वर्षीय कैरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर कहा था कि साल की शुरुआत में उनका गर्भपात हो गया था. इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि वह फिर गर्भवती होकर धन्य महसूस कर रही हैं. वहीं पिछले साल अप्रैल में दंपत्ति के बेटे विल्फ्रेड ने जन्म लिया था.
बताते चलें कि अबी तक बोरिस और केरी ने अपने बच्चे के नाम का ऐलान नहीं किया है. जबकि बोरिस के इससे पहले हुए बेटे का नाम विल्फ्रेड रखा गया था. यह नाम पीएम के दादा के नाम पर रखा गया था. बोरिस के बेटे का पूरा नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन हैं. क्योंकि पीएम के दादा ने रॉयल एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दी थीं.
आपको बता दें कि साल 2018 मार्च के महीने से बोरिस जॉनसन और कैरी एक साथ जीवन यापन कर रहे हैं. दोनों ने साल 2019 के आखिरी में सगाई की है. इस साल 29 मई को वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक गुप्त समारोह में दोनों लोगों ने विवाह किया था. जिसमें सिर्फ 30 मेहमान शामिल हुए थे.
South Africa से फैले Omicron की America में एंट्री
ये भी पढ़ें: अमीरों के नाक में दम करनेवाला एक लेखक की कहानी