ब्रिटेन के राजकुमार हैरी की बॉयोग्राफी लीक, किताब में बताए बचपन से लेकर बड़े होने तक क्या गुल खिलाए?

Prince Harry Biography Leak: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी ने 'Spare' नामक किताब में अपने जीवन की आत्मगाथा लिखी है जिसकी कुछ कापियां लीक हो गई हैं. कुछ कापियां मीडियाकर्मियों के हाथ भी लगी हैं जिससे पता चला है कि हैरी ने अपनी बचपन की जिंदगी से लेकर बड़े होने तक क्या कुछ गुल खिलाए हैं. तो चलिए जानते हैं कि हैरी की जीवन के बारे में...
दरअसल, किताब का स्पेनिश भाषा में ट्रांसलेशन गलती से बाजार में बेचने के लिए आ गया जिसके कुछ अंश गुरुवार को लीक हो गए. हालांकि फटाफटा किताब को वहां से जल्द ही बाजार से हटा दिया गया था. किताब की लीक हुई कॉपी के अनुसार प्रिंस हैरी की उम्र उस समय 17 साल थी, जब उन्होंने पहली बार अपनी वर्जिनिटी खोई थी. उन्होंने लिखा है कि पब में एक बड़ी उम्र की महिला के साथ मुलाकात हुई, जो कि घोड़ों से बहुत प्यार करती थी.
तभी पब के पीछे मैदान में हैरी ने उस महिला के साथ पहली बार सेक्स किया था. हैरी ने जिंदगी के अपने पहले सेक्स एक्सपीरियंस को 'इनग्लोरियस एपिसोड' यानी 'अपमानजनक' करार दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि वो कोकीन, गांजा, मैजिक मशरूम का सेवन भी कर चुके हैं.
38 साल में पत्नी मेघन के साथ की थी डेटिंग
38 साल के ड्यूक ऑफ ससेक्स ने स्वीकार किया कि जब उसने अपनी अब की पत्नी मेघन के साथ डेटिंग शुरू की तो उसने उनके कुछ हॉट सीन्स ऑनलाइन देखने की कोशिश की थी. 41 वर्षीय मेघन, शाही परिवार में शादी करने से पहले, 2011 और 2018 के बीच अमेरिकी शो सूट में वकील राचेल ज़ेन की भूमिका निभाने वाली एक अभिनेत्री थीं. इस शो में उनके काफी हॉट सीन्स थे.
ये भी पढ़ें: साउथ सूडान के राष्ट्रपति ने खड़े-खड़े ही पेंट में कर ली पेशाब, वीडियो वायरल होने पर छह पत्रकार गिरफ्तार