ब्रिटिश: स्वास्थ्य मंत्री को दफ्तर में 'Kiss' करना पड़ा महंगा, अपने पद से दिया इस्तीफा

 
ब्रिटिश: स्वास्थ्य मंत्री को दफ्तर में 'Kiss' करना पड़ा महंगा, अपने पद से दिया इस्तीफा

ब्रिटिश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock) को अपने दफ्तर में महिला सहयोगी को किस 'Kiss' करना महंगा पड़ गया. वह कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लघंन करते हुए पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रायटर से मिली जानकारी के मुताबिक मैट हैनकॉक अपने दफ्तर में एक महिला सहयोगी के साथ किस (Kiss) करते औऱ गले लगते हुए पकड़े गए थे.

मैट हैनकॉक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा सौंपने गया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि इस देश में सभी ने बहुत कुछ खोया है और हमारे जैसे लोग जो नियम बनाते हैं उन्हें इसका पालन करना चाहिए, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1408872963013681152

रायटर के अऩुसार ब्रिटिश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकोक (Matt Hancock) अपने कार्यालय में एक महिला सहयोगी को गले लगाने और किस करते हुए पकड़े गए थे. इससे कोरोना के नियमों का उल्लंघन हो रहा था. इसलिए अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

हैनकॉक ने दफ्तर में महिला सहयोगी को किस करने क लेने की बात स्वीकार की थी. हैनकॉक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार उन लोगों की ऋणी है जिन्होंने इस महामारी में बहुत कुछ खोया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि घर से बाहर रहने पर सामाजिक दूरी का पालन करें.

ये भी पढ़ें: बिना ऑर्डर किए Amazon ने पते पर भेजे हज़ारो पार्सल, तंग आकर महिला ने अस्पताल को किए डोनेट

Tags

Share this story