ब्रिटिश मीडिया का दावा, विश्व युद्ध की तैयारी कर रहे पुतिन! परमाणु हमले को लेकर भी सामने आया बड़ा बयान

 
ब्रिटिश मीडिया का दावा, विश्व युद्ध की तैयारी कर रहे पुतिन! परमाणु हमले को लेकर भी सामने आया बड़ा बयान

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी हुई जंग थमने के बजाय बड़ा रूप लेती जा रही है. वहीं अब ब्रिटिश मीडिया ने विश्व युद्ध के संकेत दिए हैं, जिससे बाकी देशों में हड़कंप का माहौल पैदा हो गया है. ब्रिटिश मीडिया का दावा है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) विश्व युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही एक और बड़ा बयान खुद पुतिन ने दिया है जिमें उन्होंने कहा है कि 'परमाणु हमले के बारे में भी वह सोच रहे हैं'.

दरअसल, ब्रिटिश मीडिया डेली मेल से मिली जानकारी के मुताबिक मास्को में एक इंटरव्यू के दौरान जब रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से एटली हमला के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजकारिया अंदाज में बोला है कि वह परमाणु हमले के बारे में सोच रहे हैं.

जरूरी चीजें स्टोर कर रहे लोग

जबकि देखा जाए तो राष्ट्रपति पुतिन से कुछ ही दिन पहले रशियन विदेश मंत्री ने कहा था कि रूस ने न्यूक्लियर हमले के बारे में कभी नहीं कहा है. जबकि देखा जाए तो ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस में लोग एंटी रेडिएशन पिल खरीद रहे हैं और खाने पीने की जरूरी चीजें स्टोर भी कर रहे हैं. इसका मतलब है कि कुछ ऐसा रूस में चल रहा है जिसका आभास वहां की जनता हो महसूस हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

पुतिन अमेरिका से करना चाहते हैं समझौता

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय का दावा है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन अमेरिका से बात कर समझौता करना चाहते हैं. दरअसल, रूस लगातार अमेरिका और पश्चिमी देशों पर आरोप लगाता रहा है कि वह जंग में यूक्रेन की मदद कर रहा है. गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर अमेरिका चाहे तो जंग किसी भी वक्त रोक सकता है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से वॉर के बीच पुतिन ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, दिया ये बड़ा बयान

Tags

Share this story