California Shooting: अमेरिका के कैलिफोर्निया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

 
California Shooting: अमेरिका के कैलिफोर्निया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

California Shooting: चीनी नव वर्ष का सेलिब्रेशन चल रहा था. तभी एक हमलावर ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हमलावर और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई. हमलावर ने एक वैन में खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इस ताबड़तोड़ फायरिंग में कई लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. कैलिफोर्निया पुलिस ने हमलावर की पहचान 72 वर्षीय हू कैन ट्रान के तौर पर की है. मुठभेड़ के बाद पुलिस जैसे ही एक वैन के पास पहुंची, उन्हें वैन के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने वैन में देखा तो हमलावर मृत पाया गया.

WhatsApp Group Join Now

California Shooting से दहशत में लोग

सेलिब्रेशन के दौरान गोलियां चलने से लोग दहशत में आ गए. ये गोलीबारी कैलिफोर्निया मोंटेरे पार्क में हुई. यहां चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया शूटिंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकी झंडे नीचे करने का आदेश दिया है. यह घटना तब हुई जब मोंटेरे पार्क में लोग पारंपरिक चीनी नव वर्ष (लूनर न्यू ईयर) को सेलिब्रेट कर रहे थे.

https://twitter.com/ani_digital/status/1617262717643157504?s=20&t=t2HFZR4JaEqK8No6UbFfMQ

मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) दूर है. पुलिस ने बताया कि फायरिंग के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है. घटना के चश्मदीद ने बताया कि फायरिंग करने वाला डांस क्लब में घुसा, उसने बंदूक निकाली और फायरिंग करने लगा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें: Syria: सीरिया के अलेप्पो में भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, एक बच्चे समेत 16 लोगों की मौत

Tags

Share this story