वैक्सीनेशन में शीर्ष स्थान पर काबिज हुआ चीन, लगा चुका है 1 अरब टीके: रिपोर्ट

 
वैक्सीनेशन में शीर्ष स्थान पर काबिज हुआ चीन, लगा चुका है 1 अरब टीके: रिपोर्ट

कोरोना महामारी के खिलाफ एकमात्र हथियार वैक्सीनेशन में पड़ोसी मुल्क चीन ने कई बड़े मुल्कों को पछाड़ते हुए अपनी लगभग एक अरब से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की डोज लगा दी है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन का कहना है कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन के एक अरब से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं. इस लिहाज से चीन वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में सबसे आगे है. दूसरे नंबर पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर भारत हैं. अमेरिका में 31 करोड़ और भारत में 27 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए गए हैं.

चीन में अब तक कितनी प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की डोज दी गई है इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार शुरुआत में यहां पारदर्शिता की कमी और कई वैक्सीन घोटालों के चलते लोग यहां वैक्सीन लगवाने से झिझक रहे थे. लेकिन अब एक बार फिर लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. चीन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस महीने के अंत तक अपनी 40 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज देने का मुश्किल लक्ष्य रखा है.

WhatsApp Group Join Now

चीन में इन वैक्सीन को मिली है अनुमति

चीन में चार कंपनियों की वैक्सीन को सशर्त अनुमति दी गई है. इनमें अमेरिका की कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना और फाइजर भी शामिल हैं. इसके अलावा चीन में ही निर्मित सिनोवैक और सिनोफॉर्म के सशर्त इस्तेमाल की अनुमति दी गई है. चीन ने इसी साल अप्रैल में दावा किया था कि वो इस साल के अंत तक अपने यहां तीन अरब से ज्यादा वैक्सीन डोज का निर्माण कर लेगा.

ये भी पढ़ें: Yoga Day 2021: M-Yoga App लॉन्च कर पीएम मोदी ने दुनिया को दिया गिफ़्ट, जानें ख़ासियत

Tags

Share this story