कोविड पैनल का दावा: चीन में चल रहा 'कोरोना का कॉकटेल', एक नहीं 4 वैरिएंट मिलकर मचा रहे तबाही
चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus in China) इतनी तेजी के साथ अपने पैर कैसे फैला रहा है इस बात का खुलासा कोविड पैनल के प्रमुख ने किया है. उनका कहना है कि चीन में 'कोरोना का कॉकटेल' चल रहा है. यानि कि वहां पर एक नहीं बल्कि 4 वैरिएंट मिलकर तबाही मचा रहे हैं, जिसके कारण ही देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि इसका दूसरा कारण वैक्सीनेशन ना होना भी है.
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र के कोविड पैनल के प्रमुख एनके अरोड़ा ने बोला है कि चीन में BF.7 वैरिएंट 15 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है. जबकि सबसे ज्यादा मामले यानी 50 प्रतिशत बीएन और बीक्यू सीरीज से हैं और एसवीवी वैरिएंट से महज 10-15 प्रतिशत ही मामले ही सामने आए हैं.
'भारत में लोगों की इम्यूनिटी है मजबूत'
फिर वह आगे कहते हैं कि चीन में कोरोना के ताजा प्रकोप से घबराने की जरूरत नहीं है. यही वह चीज है जहां भारत को इससे लाभ मिलता है क्योंकि यहां पर “हाइब्रिड इम्युनिटी” मजबूत हो चुकी है. यहां पर हुए वैक्सीनेशन और देश में कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हुए जिससे इम्युनिटी का बढ़िया संयोजन हो गया है'.
आखिर में एनके अरोड़ा ने कहा कि भारत महज एहतियात के तौर तैयारी कर रहा है क्योंकि चीन से खुलकर और जल्द सूचनाएं नहीं आ पा रही हैं. हालांकि, यह भी स्पष्ट है कि चीन का प्रकोप वायरस के कॉकटेल के कारण है, जो स्थानीय महामारी विज्ञान के कारण अलग व्यवहार करते हैं.
ये भी पढ़ें: नहीं खुल रहीं चीन की आंखें! अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अब क्वारंटाइन खत्म, जानें कब से लागू होगा नियम