China: सारे अंतिम संस्कार स्थल फुल, स्टोर रूम में भी लाशों के लगे हैं ढेर! अब कोल्ड स्टोरेज में रखे जा रहे शव

 
China: सारे अंतिम संस्कार स्थल फुल, स्टोर रूम में भी लाशों के लगे हैं ढेर! अब कोल्ड स्टोरेज में रखे जा रहे शव

Covid-19 in China: चीन में कोरोना इस कदर अपना कहर बरपा रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. देखा जाए तो इस समय चीन कोरोना से इतने लोगों की मौत हो रही है कि अंतिम संस्कार के लिए तीन से पांच दिनों का वेटिंग चल रहा है. साथ ही लाशों को रखने तक के लिए जगह नहीं बची है, जबकि अस्पतालों के स्टोर रूम भी फुल हो गए हैं. अब चीन सरकार ने मीट कोल्ड स्टोरेज को खुलवाकर वहां पर शव रखने का इंतजाम किय़ा है.

वहीं इस समय कोरोना के कारण के शहरों में रोज आठ से दस हजार लोगों की मौत हो रही है. रविवार 25 दिसंबर को 24 घंटे के अंदर 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि अकेले बीजिंग में आठ हजार लोगों की जान गई. वहीं पूरे चीन में हर रोज एक करोड़ से अधिक लोगों की मौत हो रही है. वहीं अब सरकार ने आधिकारिक आंकड़े जारी करने पर रोक लगा दी है.  

WhatsApp Group Join Now

सड़कों पर लगे हैं शवों के ढेर

नीते दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं जो कि डराने वाला है. शवों को रखने के लिए जब जगह नहीं बची है तो लोग 24-24 घंटे लाशों को गाड़ियों में रखकर सड़क पर लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं. इस वीडियो में आप देखें कि सड़क पर शवों के ढेर लगे हुए हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हिल जाएगा. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चीन के शहरों की स्थिति कितनी खराब है.

https://twitter.com/jenniferzeng97/status/1607188046125961217

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश के आंकड़े देखें तो एक करोड़ से अधिक संक्रमितों की पहचान प्रतिदिन हो रही है. शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 3.70 करोड़ मरीजों की पहचान हुई थी. इसके पहले 20 दिसंबर को 3.69 करोड़ से अधिक मरीज पाए गए थे. एक दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच 24 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: चीन में Hospital Full अब सड़क पर मरीजों को लगाई जा रही ड्रिप, एक दिन में 3.7 करोड़ मरीज मिले

Share this story

Icon News Hub