बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेंगे लोग! जल आपूर्तिकर्ता ने इस देश में की सूखे की घोषणा
कहते हैं कि पानी को कभी भी बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि उसकी महत्ता हमें तब पता चलती है जब हम उसके लिए तरसते हैं. वहीं अब दक्षिणी कैलिफोर्निया में जल आपूर्तिकर्ता ने सूखे की घोषणा कर दी है, जिससे वहां पर रह रहे 90 लाख लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस सकते हैं. एक तो इस देश में पहले ही बारिश कम होती है और पिछले तीन सालों से यहां सूखा चला रहा है जो कि रिकॉर्ड स्तर पर आ गया है.
दरअसल, दक्षिणी कैलिफोर्निया का मेट्रोपॉलिटन वाटर डिस्ट्रिक्ट 26 विभिन्न एजेंसियों को पानी उपलब्ध कराता है जो लॉस एंजिल्स और सैन डिएगो काउंटी जैसे प्रमुख जनसंख्या केंद्रों की आपूर्ति करती हैं. वहीं पिछले मंगलवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया जल एजेंसियों से बोर्ड ने कहा कि वे जितना भी पानी आयात करते हैं उसे तुरंत कम कर दें. अप्रैल तक, बोर्ड तय करेगा कि उन्हें कटौती को जारी रखना है या नहीं.
'लगातार गर्म और शुष्क मौसम रहने से पड़ा सूखा'
वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन ने पश्चिम में लगातार गर्म और शुष्क मौसम में योगदान दिया है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति के लिए संकट पैदा हो गया है. जबिक देखा जाए तो दक्षिणी कैलिफोर्निया में उपयोग किए जाने आयातित पानी का 75 प्रतिशत केवल यार्ड और बगीचों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल होता है.
बता दें कि पिछले साल कैलिफोर्निया सरकार गेविन न्यूजॉम ने निवासियों और व्यवसायों से अपने पानी के उपयोग में 15 प्रतिशत की कटौती करने की अपील की थी लेकिन राज्य जल संसाधन नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, निवासियों ने पानी के उपयोग में केवल 5.2 प्रतिशत की कमी की है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में अब समलैंगिक जोड़े भी ले सकेंगे सात फेरे, बाइडेन ने ‘Gay Marriage Bill’ पर लगाई मुहर