उद्घाटन के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति खड़े ही रहे और बच्चे ने काट दिया फीता, खूब देखा जा रहा ये Video
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो जाती हैं जो कि आपका काफी मनोरंजन करती हैं. इसके अलावा कुछ वीडियो ऐसी आ जाती हैं जो कि सबको हैरान भी कर देती हैं. वहीं इन दिनों तुर्की के उद्घाटन समारोह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप भी बच्चे की शरारत देखकर हैरान रह जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तुर्की ( TurKey ) के राष्ट्रपति एक समारोह में हाईवे टनल का उद्घाटन करने के लिए जाते हैं. इस दौरान स्टेज पर कई सारे छोटे बच्चे भी मौजूद रहते हैं. फिर जब फीता काटने की बारी आती है तो राष्ट्रपति से पहले ही एक बच्चा उस फीते को काट देता है. बच्चे की इस शरारत को देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वी़डियो को रॉयटर्स ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. रॉयटर्स ने वीडियो को शेयर कर लिखा है कि 'तुर्की में एक हाईवे टनल के उद्घाटन समारोह के दौरान एक लड़के ने रिबन काटा. यह अपने आप में इतनी बड़ी बात नहीं थी, लेकिन वह नौकरी तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के लिए आरक्षित थी'.
आपको बता दें कि यह वीडियो 5 सितंबर को शेयर किया गया है. अब तक इसे 2.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी खूब दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'प्यार और देखभाल के ऐसे भावों को देखकर अच्छा लगा'.
ये भी पढ़ें: 9/11 हमले की 20वीं बरसी पर तालिबान करेगा सरकार गठन, US को देगा कड़ा संदेश: रिपोर्ट