Ethiopian Airlines: फ्लाइट उड़ाकर सो गए पायलट, यात्रियों की अटक गई सांसें! जानिए फिर कैसे हुई लैंडिंग

 
Ethiopian Airlines: फ्लाइट उड़ाकर सो गए पायलट, यात्रियों की अटक गई सांसें! जानिए फिर कैसे हुई लैंडिंग

इथियोपियन एयरलाइंस (Ethiopian Airlines) का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर लोग भौचक्का रह जा रहे हैं. इस एयरलाइंस के पायलट एक यात्रियों से ङरे विमान को उड़ाकर आसाम से सो गए. साथ ही लैंडिग के समय से पहले हेड क्वार्टर से फोन करने पर नहीं कोई जवाब नहीं मिला. फिर मामला चिंताजनक तब हुआ जब विमान लैंड ही नहीं हुआ. इसके बाद यात्री भी हलचल मचाने लगे.

एविएशन हेराल्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोइंग 737 के ऑटोपायलट सिस्टम ने फ्लाइट को 37,000 फीट पर घूमते हुए देखा था. फ्लाइट ऑटोपायलट पर थी और फ्लाइट मैनेजमेंट कंप्यूटर (FMC) द्वारा तय रूट के मुताबिक चल रही थी और पायरल आराम से धुनी रमा के सो गए.

लोगों को उम्मीद थी कि विमान लैंडिंग के लिए निर्धारित रनवे पर अपने समय के अनुसार उतर जाएगा. हालांकि जब ऐसा नहीं हुआ तो सभी हैरान रह गए. फिर एविएशन हेराल्ड के बताया है कि बोइंग 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

WhatsApp Group Join Now

फिर ऐसे फ्लाइट पर पाया कंट्रोल

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पाया कि फ्लाइट ने तय रनवे पर लैंड नहीं किया. इसके बाद विमान में मौजूद पायलटों से कॉल के जरिए संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर आखिर में जब ऑटोपायलट से विमान डिस्कनेक्ट हुआ तो वेलर जोर से बजने लगा, फिर पायलट तेजी से जाग गए. फिर उन्होंने 25 मिनच की देरी से फ्लाइट लैंड कराई जिसके बाद यात्रियों की जान में जान वापस आई.

ये भी पढ़ें: विशेषज्ञों की चेतावनी जारी! अगर हुआ परिमाणु युद्ध तो धरती पर नहीं बचेगा अन्न का दाना, जानिए जरूरी बातें

Tags

Share this story