फेसबुक ने तीन ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशकों संग किया समझौता, खबरों को दिखाने के लिए देना होगा पैसा

 
फेसबुक ने तीन ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशकों संग किया समझौता, खबरों को दिखाने के लिए देना होगा पैसा

फेसबुक ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रकाशकों के साथ प्रारंभिक समझौता होने की घोषणा की. इससे ठीक एक दिन पहले देश की संसद ने वह कानून पारित कर दिया कि डिजिटल कंपनियों को खबरें दिखाने के एवज में भुगतान करना होगा.

फेसबुक ने कहा कि तीन स्वतंत्र समाचार संस्थानों ‘प्राइवेट मीडिया’, ‘स्वाट्ज मीडिया’ और ‘सोलस्टिक मीडिया’ के साथ आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. फेसबुक ने एक बयान में कहा कि वाणिज्यिक समझौते के संदर्भ में अगले 60 दिनों में पूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

बयान में कहा गया, ‘‘ये समझौते श्रेष्ठ पत्रकारिता की नई इबारत पेश करेंगे, इनमें से कुछ पहले की विषयवस्तु के लिए भुगतान भी शामिल हैं।’’‘स्वाट्ज मीडिया’ की मुख्य कार्यकारी रेबेका कोस्टैलो ने कहा कि यह समझौता उनकी कंपनी को स्वतंत्र पत्रकारिता को जारी रखने में मदद करेगी. कोस्टैलो ने फेसबुक बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई प्रेस में बहुलतावादी आवाजों की आज जितनी जरूरत है, उतनी कभी नहीं रही.’’

WhatsApp Group Join Now

आस्ट्रेलिया सरकार के सामने फेसबुक को पड़ा झुकना

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जब सरकार ने नियम सख्त किए तो फेसबुक ने तेवर दिखाते हुए कोरोना और मौसम विभाग के पेज समेत कई ऑस्ट्रेलियाई पेज भी बंद कर दिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने तुरंत भारत और कनाडा के पीएम से बात की. जिसके बाद फेसबुक ने बातचीत का फैसला लिया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कानून बनाया  कि किसी भी वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली उसके देश की समाचार सामग्री के लिए उस सोशल मीडिया वेबसाइट को भुगतान करना होगा. इसे लेकर सरकार और फेसबुक के बीच टकराव चला था, लेकिन फेसबुक को झुकना पड़ा.

ये भी पढ़ें: भारत में 5जी की शुरुआत के लिए एयरटेल और क्वालकॉम बनी साझेदार

Tags

Share this story