अमेरिका: कैदियों के साथ 'शारीरिक संबंध' बनाती थी महिला जेलर, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

 
अमेरिका: कैदियों के साथ 'शारीरिक संबंध' बनाती थी महिला जेलर, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित जेल से चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है, जिसने पूरे जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक 26 वर्षीय जेल अधिकारी टीना गोंजालेज (Tina Gonzalez) को कैदियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में सात महीने की जेल सजा सुनाई गई है.

वर्दी में छेद करवाकर संबंध

कैलिफोर्निया की आरोपी जेलर पर ऊपर आरोप लगा है कि उसने जेल के 11 कैदियों के साथ जिस्मारी रिश्ते बनाए थे और इसके लिए उसने अपने वर्दी में ही छेद करवा लिया था, ताकि संबंध बनाते वक्त कोई परेशानी ना हो. अभियोजकों ने कहा कि फ्रेस्नो काउंटी की सुधार अधिकारी 27 साल की टीना गोंजालेज ने जेल में कैदी के साथ 'संबंध' को आसान बनाने के लिए अपनी वर्दी में छेद कर लिया था.

WhatsApp Group Join Now

महिला जेलर गोंजालेज पर आरोप है कि उसने संबंध बनाने के लिए हिरासत में रखे गये एक कैदी के साथ विनती की थी और कैदी को संबंध बनाने के लिए राजी कर सके, इसके लिए वो कैदियों को शराब भी मुहैया कराती थी.

कानाफुसी में हुआ खुलासा

टीना गोंजालेज की करतूत का खुलासा भी बेहद नाटकीय अंदाज में हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक टीना गोंजालेज के जेल में बंद कई कैदियों के साथ संबंध होने की बात पूरे जेल में फैल गई थी और जेल के अंदर कैदी कानाफुसी करने लगे थे, जिससे जेल के दूसरे अधिकारियों को टीना गोंजालेज की हरकत के बारे में पता चल गया और जब जेल के बाकी अधिकारियों को टीना गोंजालेज की पूरी हरकत के बारे में पता चला, तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी.

Boss को नहीं हुआ विश्वास

टीना गोंजालेज के पूर्व बॉस असिस्टेंट शेरिफ स्टीव मैककॉमस ने कोर्ट को टीना की करतूतों के बारे में बताते हुए कहा कि अपनी 26 सालों की नौकरी के दौरान उन्होंने कई बेहद घृणित चीजें देखीं, लेकिन टीना ने कैदियों के साथ जो किया वो वाकई चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे इस बारे में पता चला तो विश्वास ही नहीं हुआ, केवल बीमार मानसिकता वाला शख्स ही ऐसा कर सकता है. टीना गोंजालेज ने पूरे पुलिस विभाग का नाम बदनाम किया है’.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन- महिला सैनिकों ने ‘हील्स’ में की मार्च परेड, देश में मचा बवाल

Tags

Share this story