Canada में भी दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट! पीएम टुड्रो के आदेश पर फाइटर जेट F-22 ने किया ढेर

 
Canada में भी दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट! पीएम टुड्रो के आदेश पर फाइटर जेट F-22 ने किया ढेर

Canada के एयर स्पेस में एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखने के बाद उसे मार गिराया गया है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आदेश के बाद अमेरिकी फाइटर जेट F-22 के जरिए फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया गया. इस घटना की जानकारी खुद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कनाडा के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट आसमान में नजर आया, जिसे मार गिराने के आदेश मैंने दिया.' जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है. कनाडा की सेना अब फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के मलबे को हासिल कर उसका विश्लेषण करेगी.

इससे पहले अमेरिका के न्यूक्लियर साइट के ऊपर चाइनीज जासूसी गुब्बारा देखा गया था, जिसे बाइडेन प्रशासन ने 4 फरवरी को मार गिराया था. अमेरिका ने चीन पर बैलून के जरिए खुफिया जानकारी जुटाने का आरोप लगाया था, जबकि चीन ने इसे सिविल बैलून बताया था और कहा था कि ये सिर्फ मौसम संबंधी अनुसंधान कार्य के लिए था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JustinTrudeau/status/1624527579116871681?s=20&t=FRfjQzsZrjSlW-kOPb6yfg

Canada के पीएम ने अपनाया सख्त रुख

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया, "मैंने कनाडा के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाली एक अज्ञात वस्तु को गिराने का आदेश दिया.'' फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को शूट भारतीय समय मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे पर किया गया. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि यह फ्लाइंग ऑब्जेक्ट एक छोटी कार के आकार का था. यह फ्लाइंग ऑब्जेक्ट 'जासूसी गुब्बारे' की तुलना में बहुत छोटा था.

Canada में भी दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट! पीएम टुड्रो के आदेश पर फाइटर जेट F-22 ने किया ढेर
PM Justin Trudeau

यह ऑब्जेक्ट उत्तर पश्चिमी कनाडा के युकोन (Yukon) में देखा गया था. ट्रूडो का आदेश मिलने के बाद अमेरिका के F-22 ने उस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया, 'कनाडा के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट आसमान में नजर आया, जिसे मार गिराने के आदेश मैंने दिया.'

इसे भी पढ़ें: Turkey Earthquake: भारत से गए NDRF ने 6 साल की बच्ची की बचाई जान, गृहमंत्री अमित शाह बोले- गर्व है

Tags

Share this story