Donald Trump: अरेस्ट होंगे डोनाल्ड ट्रंप? जानें वो केस जिनमें बुरी तरह घिरे हैं अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट  

 
Donald Trump: अरेस्ट होंगे डोनाल्ड ट्रंप? जानें वो केस जिनमें बुरी तरह घिरे हैं अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट  

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैनहैटन कोर्ट में पेश हो सकते हैं। पिछले सप्ताह ही ज्यूरी ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आरोप तय किए थे। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। पूर्व राष्ट्रपति को कानूनी खतरों का सामना नहीं करना पड़ा है। राष्ट्रपति चुनावों के दौरान स्कैंडल से बचने के लिए अमरीकी स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के अलावा, जॉर्जिया में कथित चुनावी हस्तक्षेप, 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल हिंसा और गोपनीय दस्तावेजों को फ्लोरिडा स्थित अपने घर ले जाने के मामलों में उन्हें अभियोग का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले महीनों में इन मामलों में फैसले आ सकते हैं। विदेश मामलों के जानकार डॉ. अभिषेक खरे से जानिए आखिर किन मामलों में फंसे हुए हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

इन 4 माममों में बुरी तरह से फंसे हैं डोनाल्ड ट्रंप

पहला

जॉर्जिया में कथित चुनावी दखल

जॉर्जिया के 2020 के चुनाव में कथित हस्तक्षेप मामले में ग्रैंड ज्यूरी की जांच ट्रंप के लिए बड़ा जोखिम लिए है। यह राष्ट्रपति चुनाव को पलटने की कोशिश में इलेक्टोरल कॉलेज के दुरुपयोग में प्रत्यक्ष भागीदारी का मामला है। चुनावों के बाद अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने फोन कॉल किए थे। उन्होंने जार्जिया के राज्य सचिव पर 1,780 वोटों की 'व्यवस्था करने' का दबाव बनाया था।

WhatsApp Group Join Now

दूसरा

 कैपिटल हिल हिंसा

अमरीकी संसद भवन कैपिटल हिल पर 6 जनवरी 2021 को हमले के मामले की जांच कर रही कमेटी ने ट्रंप को हमले का जिम्मेदार ठहराया है। संघीय एजेंटों ने ट्रंप-समर्थक वकीलों के सेलफोन और अन्य उपकरणों को जब्त किया है। समिति ने जिन अपराधों का हवाला दिया है, उसमें सरकारी कामकाज में बाधा डालना, अमरीका को धोखा देना और विद्रोह में मदद करना शामिल हैं। ट्रंप की पुत्री इवांका व दामाद जेरेह कशनर को भी समन जारी किया गया है।

तीसरा

गोपनीय दस्तावेज घर ले जाने की जांच

जनवरी 2021 में वाइट हाउस छोड़ने के दौरान ट्रंप द्वारा कथित तौर पर गोपनीय दस्तावेज अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर ले जाने की जांच एफबीआइ मई 2022 से कर रही है। अभियोजकों ने कुछ मुख्य सवालों पर ध्यान केंद्रित किया है। क्या टंप जानबूझकर वाइट हाउस से संवेदनशील दस्तावेज ले गए और क्या उन्होंने जानमझकर 'जासूसी अधिनियम का उल्लंघन किया? क्या ट्रंप ने जांचकर्ताओं के यह पता लगाने में अड़चनें पैदा की कि दस्तावेज कहा रखे हैं।

चौथा 

संबंध छुपाने के मामले में

स्टॉर्मी डेनियल्स को चुपके से पैसे देने में ट्रंप की भूमिका की जांच 5 साल तक चली। यह धन 2016 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से पहले इसलिए दिया था कि यह स्टार उनके संबंधों का खुलासा न करे। मामले का अभियोजन के पूर्व व्यक्तिगत वकील माइकल पर निर्भर करेगा को भुगतान किया था।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दिखाई MP की पहली Vande Bharat Express को हरी झंड़ी, बोले हम लोगों की संतुष्टिकरण के कार्य में लगे हैं

Tags

Share this story