Graham Gibran: कौन हैं ग्राहम जिब्रान? जिनसे पाक की पूर्व PM बेनजीर भुट्टो की भतीजी ने रचाई शादी

 
Graham Gibran: कौन हैं ग्राहम जिब्रान? जिनसे पाक की पूर्व PM बेनजीर भुट्टो की भतीजी ने रचाई शादी

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी और वर्तमान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की 40 वर्षीय बहन फातिमा भुट्टो (Fatima Bhutto) ने ग्राहम जिब्रान (Graham Gibran) के साथ 28 अप्रैल को शादी कर ली. लेकिन आज अचानक से दोनों कपल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में छाए रहे क्योंकि फातिमा आज अपने पति ग्राहम के साथ कराची स्थित भगवान शिव जी के मंदिर चली गईं. इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और दूध से अभिषेक किया.

आखिर कौन हैं ग्राहम जिब्रान?

अमेरिका के रहने वाले ग्राहम जिब्रान ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते हैं. फातिमा भुट्टो और ग्राहम जिब्रान के बीच पहले अफेयर रहने की बातें भी काफी सामने आई हैं, हालांकि दोनों को कहीं भी स्पॉट नहीं किया गया. 29 अप्रैल यानि शुक्रवार को फातिमा भुट्टो और ग्राहम जिब्रान ने शादी कर एक दूसरे का हाथ थामा. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहम को पहले इस्लाम कुबूल करवाया गया है जिसके बाद उनका नाम जिब्रान रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे सुर्खियों में आई थीं फातिमा

फातिमा भुट्टो ने पहले पाकिस्तान को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई थी. उन्होंने पाकिस्तान को भूतों का देश बताया था, जो कि इंटरनेट पर खूब ट्रेंड किया था. हालांकि एक बार फातिमा ने एक भरतीय पायलट की रिहाई की भी मांग की थी, जिसकी वजह से वह एक बार चर्चा का विषय बनी थी.

आपको बता दें कि सैन्य तख्तापलट के बाद अप्रैल 1979 में फातिमा के दादा जुल्फिकार अली भुट्टो को तत्कालीन सैन्य तानाशाह जिया उल हक ने फांसी के फंदे तक चढ़वा दिया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. फिर जुल्फिकार की सबसे बड़ी बेटी बेनजीर भुट्टो जो कि पाक की पूर्व प्रधानमंत्री रही हैं. उनकी रावलपिंडी में साल 2007 दिसंबर के महीने में हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर एक के बाद एक दनादन दागी मिसाइलें, हमले में 34 लोग घायल

Tags

Share this story