कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मक्का-मदीना आने वाले हज यात्रियों के लिए जारी हुए निर्देश, पढ़े

 
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मक्का-मदीना आने वाले हज यात्रियों के लिए जारी हुए निर्देश, पढ़े

वैश्विक महामारी कोरोना का असर एक बार फिर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और आने वाले रमजान का महीना के मद्देनजर सऊदी अरब सरकार ने मक्का आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सऊदी अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस बार मक्का में हज के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों में सिर्फ 'स्वस्थ' लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा यानी जिनमें कोरोना वायरस बीमारी का कोई लक्षण न हो.

गौरतलब है इस वर्ष रमजान की शुरुआत के साथ ही मक्का की मस्जिद में जायरीनों एंट्री शुरू हो जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब ने फैसला किया है कि यहां उन्हें ही एंट्री दी जाएगी जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हो या जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद उसे मात दे चुके हैं. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद एंट्री दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

दुनिया से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करे

अधिकारियों ने कहा कि यही शर्त पर पवित्र शहर मदीना में पैगंबर की मस्जिद में प्रवेश के लिए भी लागू होंगी. मंत्रालय ने कहा कि यह दिशा-निर्देश रमजान से शुरू होंगे, जो इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब तक लागू रहेगी.

कोरोना की वजह से नहीं हो सकी थी हज यात्रा

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर के धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था. जिसके मद्देनज़र सऊदी सरकार ने भी पिछले साल 27 फरवरी को उमरा पर बैन लगा दिया था. उमरा हज की तरह ही होता है, लेकिन निश्चित इस्लामी महीने में मक्का और मदीना की यात्रा को हज कहा जाता है. महामारी को रोकने के लिए सरकार ने सभी सीमाएं सील कर दी थीं.

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन ने पाकिस्तान सहित इन देशों के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, जानें मामला

Tags

Share this story