Israel Hamas War:मारा गया हमास के एयर विंग का प्रमुख असेम अबू रकाबा, वीडियो आया सामने

 
Israel Hamas War

Israel Hamas War: इजराली लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए हमले में हमास के एयर विंग का प्रमुख असेम अबू रकाबा मारा गया है। यह जानकारी IDF (Israel Defense Forces) ने दी है। The Jerusalem Post ने अबू रकाबा के ठिकाने पर किए गए हवाई हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इसमें एक मिसाइल को अबू रकाबा के ठिकाने पर गिरता देखा जा सकता है।


इजरायली सेना ने लिखा -असेम अबू रकाबा पर हमला 

इजरायली सेना ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में कहा, "बीती रात IDF के लड़ाकू विमानों ने हमास के एरियल एरे के प्रमुख असेम अबू रकाबा पर हमला किया। अबू रकाबा हमास के UAVs, ड्रोन्स, पैराग्लाइडर्स और एरियल डिटेक्शन एंड डिफेंस के लिए जिम्मेदार था। उसने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में किए गए नरसंहार की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में रोल निभाया था। उसने आतंकियों के पैराग्लाइडर्स की मदद से इजरायल में घुसपैठ करने का इंतजाम किया। उसने IDF के पोस्ट्स पर ड्रोन से हमले कराए।"रात भर किए गए हमले में इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के 150 भूमिगत ठिकानों को नष्ट कर दिया है। IDF के लड़ाकू विमानों ने इन ठिकानों पर हवाई हमला किया। इन हमलों को दौरान हमास के आतंकवादियों का सफाया किया गया और उनके बुनियादी ढांचे नष्ट हुए।

WhatsApp Group Join Now

5000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

इजराइल हमास वार में अब तक करीब 5000 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से आधे से ज्यादा बच्चे हैं। हमास के रॉकेट हमले में इजराइल के 1400 लोगों की मौत हुई है जबकि इजराइली पलटवार में फिलीस्तीन के 4000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इजराइल ने गाजा पट्टी में रहने वालों से कहा है कि वे जल्द से जल्द वह जगह छोड़कर चले जाएं क्योंकि जल्द ही इजराइल आर्मी के साथ गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई करने वाला है। हालांकि दुनिया भर के देशों ने इजराइल से ऐसा न करने की गुजारिश की है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के अब्दुल्ला ग्रुप को भी चेतावनी दी है।

Israel Hamas War: दावा- हमास आतंकियों ने प्रेगनेंट महिला का पेट फाड़ा फिर जो किया उसे जानकर कांप जाएगी रूह
 

Tags

Share this story