'अगर बच्चों के लिए वैक्सीनेशन को मंजूरी दी तो कर देंगे हत्या’, ब्राजील के अधिकारियों को मिली धमकी

 
'अगर बच्चों के लिए वैक्सीनेशन को मंजूरी दी तो कर देंगे हत्या’, ब्राजील के अधिकारियों को मिली धमकी

देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाया है जिसके चलते सभी देशों में तेजी के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं कुछ दिनों पहले ही ब्राजील (Brazil) में पांच साल से लेकर 11 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है. हाालंकि अभी वैक्सीन को मंजूरी मिलने का इतंजार है लेकिन इससे पहले ही ब्राजील के एक अधिकारी को ई-मेल के जरिए धमकी मिली है.

ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक एजेंसी अंविसा (Anvisa) ने कहा है कि उसे ईमेल के जरिए धमकी मिली है. जिसमें लिखा है कि 'अगर पांच से 11 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन की मंजूरी दी गई, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.’ उन्होंने बताया है कि ये धमकी भरे मैसेज गुरुवार सुबह भेजे गए थे. जिसमें निदेशकों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. बयान में भी कहा गया है कि पराना राज्य (Parana State) के स्कूलों को भी धमकी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस धमकी भरे ई-मेल की जानकारी अंविसा ने पुलिस और अभियोजकों को दी है. अब इस मामले में जांच की जाएगी. दरअसल, फाइजर (Pfizer) ने गुरुवार को कहा था कि ये 5 से 11 साल के बच्चों पर इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन के लिए अंविसा से मंजूरी लेगा. इस दौरान ही ये धमकी से भरा मेल आया है.

ब्राजील में कोरोना से लाखों लोगों को हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि ब्राजील में शुरुआत से ही कोरोना अपने पैर फैलाता जा रहा है जिसके कारण वहां पर वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई गई है. ब्राजील में कोविड की वजह से अब तक छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आंकड़ों के हिसाब से देखें तो अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है.

मृत्यु के बाद शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ना चाहिए 'अकेला', गरुड़ पुराण पर आधारित तथ्य

https://youtu.be/ZJhI74pq5X4

ये भी पढ़ें: कोरोना से Russia में रिकॉर्ड 1,159 लोगों की हुई मौत, Moscow में 11 दिनों के लिए लगा लॉकडाउन

Tags

Share this story